सफ़ेद लोबीया मसाला

Rita Mehta ( Executive chef )
Rita Mehta ( Executive chef ) @cookvidmehtarita
Punjab settled in Kerala

#JFB
# लंच बॉक्स में भरा स्वाद
हम बाजार का मिर्ची भरा खाना नहीं खा सकते घर का शुद्ध शाकाहारी भोजन खाना ही पसंद करते है बहुत कम बाजार का खाना खाते है मिर्ची कम बोल के आज मैंने लंच बनाया तोह जल्दी में आ के बोले हमें तोह एर्नाकुलम जाना है खाना पैक ही कर लो रास्ते में खा लेगे मैंने जल्दी से टिफ़िन बॉक्स लगाया लोबीया चावल दही में ककम्बर का रायता औऱ गोभी आलू के साथ पैक किया थोड़ा अचार भी रखा हमने रास्ते में खाया आप को क्या बताये सफर में खाना बहुत ही ही स्वादिस्ट लगा सचमुच मज़ा आ गया हस्बैंड बहुत खुश हुए चलो बताये कैसे बनाया

सफ़ेद लोबीया मसाला

#JFB
# लंच बॉक्स में भरा स्वाद
हम बाजार का मिर्ची भरा खाना नहीं खा सकते घर का शुद्ध शाकाहारी भोजन खाना ही पसंद करते है बहुत कम बाजार का खाना खाते है मिर्ची कम बोल के आज मैंने लंच बनाया तोह जल्दी में आ के बोले हमें तोह एर्नाकुलम जाना है खाना पैक ही कर लो रास्ते में खा लेगे मैंने जल्दी से टिफ़िन बॉक्स लगाया लोबीया चावल दही में ककम्बर का रायता औऱ गोभी आलू के साथ पैक किया थोड़ा अचार भी रखा हमने रास्ते में खाया आप को क्या बताये सफर में खाना बहुत ही ही स्वादिस्ट लगा सचमुच मज़ा आ गया हस्बैंड बहुत खुश हुए चलो बताये कैसे बनाया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 सर्विंग
  1. 1 कपव्हाइट लोबीया
  2. 1हरी मिर्च
  3. 1/2 चमचनमक
  4. 1/4 चमचहल्दी
  5. 2चुटकीहींग
  6. 1 चमचराजमाह मसाला
  7. तड़का के लिए
  8. 2टमाटर 1 प्याज़ 1चमच अदरक लहसुन तेल में भून कर सब डाल कर बनाया हुआ है

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    मैंने एक बड़ा कप चावल 3 कप पानी डाल कर कुकर 3 सिटी दिला दी दूसरे कुकर में लोबीया नमक अदरक लहसुन हींग हल्दी राजमाह मसाला डाल कर 6-7 सिटी दिलाई पहले आधा घंटा भीगा दे तोह अच्छी है

  2. 2

    अब अच्छे से मिला कर 1/1/2 कप पानी गरम डाला औऱ जो बनाया मसाला था लोबीया मैं मिला कर 5 मिनट औऱ उबाला ताकि मसाला अच्छे से मिल जाये

  3. 3

    तैयार है लोबीया औऱ आलू गोभी को भि थोड़ा जीरा प्याज़ का तड़का लगाया अदरक डाला गोभी को भुना औऱ आलू डाल कर बेसिक मसाले डाल कऱ बनाया

  4. 4

    साथ में ककम्बर टमाटर प्याज़ हरा धनिया डाल कर रायता बनाया लोबीया चावल गोभी आलू की सब्जी रायता औऱ अचर के साथ लंच परोसे औऱ एन्जॉय करे

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita Mehta ( Executive chef )
पर
Punjab settled in Kerala
मुझे नयी नयी रेसिपी बनाना बहुत अच्छा लगता है.I love cooking and its my passion
और पढ़ें

Similar Recipes