फलाहारी कद्दू का सूप(falahari kaddu ka soup recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#fs
#cookeverypart
कद्दू की सब्जी और हलवा तो कई बार बनाया । हरे कद्दू और पीले कद्दू की भण्डारे वाली सब्जी तो हमेशा ही पसंद है । अभी नवरात्रि के पावन पर्व पर कद्दू की हलवाऔर फलहारी सब्जी बना चुकी तो सोचा कुछ अलग बनाया जाए । तो आज मैंने कद्दू का फलहारी सूप बनाया जो बहुत कम समय में बनाईं जाती है और बहुत ही टेस्टी लगती है ।

फलाहारी कद्दू का सूप(falahari kaddu ka soup recipe in hindi)

#fs
#cookeverypart
कद्दू की सब्जी और हलवा तो कई बार बनाया । हरे कद्दू और पीले कद्दू की भण्डारे वाली सब्जी तो हमेशा ही पसंद है । अभी नवरात्रि के पावन पर्व पर कद्दू की हलवाऔर फलहारी सब्जी बना चुकी तो सोचा कुछ अलग बनाया जाए । तो आज मैंने कद्दू का फलहारी सूप बनाया जो बहुत कम समय में बनाईं जाती है और बहुत ही टेस्टी लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 mins
1 सर्विंग
  1. 2 कपकद्दू छोटे पीस में कट हुआ
  2. 1हरी मिर्च
  3. 1 टुकड़ाअदरक का
  4. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/2 टी स्पूनभून जीरा पाउडर
  6. स्वादानुसारसेंधा नमक
  7. 7-8करी पत्ता
  8. 2 चम्मचताजा क्रीम ग्रानिश के लिए

कुकिंग निर्देश

25 mins
  1. 1

    सबसे पहले कद्दू को छोटे छोटे पीस में कट ले । और हरी मिर्च अदरक को भी छोटे छोटे पीस में कट ले।

  2. 2

    कुकर मे 1 कप पानी मिला कर कद्दू, हरी मिर्च और अदरक मिला कर 1-2 सिटी आने तक पकाए । कुकर का प्रेशर निकाल ले और उबालें कद्दू को निकाल ले ।

  3. 3

    अब इसमे फ्लेवर के लिए करी पत्ता मिला कर ग्राइंड कर ले और छान लें ।

  4. 4

    अब इसमे काली मिर्च पिसी हुई, भून जीरा पाउडर और सेंधा नमक मिला कर एक बार फिर से गर्म कर ले ।

  5. 5

    अब इसमे ताजा क्रीम डाले और काली मिर्च पाउडर से स्प्रिंकल करे ।

  6. 6

    गरमागरम कद्दू का फलहारी सूप तैयार है ।

  7. 7

    नोट-: मैंने इसे फलहारी के लिए बनाया है आप आपनी पसंद अनुसार इसमें प्याज़ और लहसुन मिला कर बना सकते हैं । और इसे और अधिक हेल्दी बनाने के लिए इससे आलू और अन्य सब्जी भी मिला सकते ।

  8. 8

    गरमागरम फलहारी कद्दू के सूप का आनंद लीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes