छोले भटूरे (Chole Bhature Recipe In Hindi)

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

#Sep #AL
#ebook2020 #state9
छोले भटूरे पंजाब की एक बहुत ही फेमस रेसिपी है पर यह पूरे इंडिया में ज्यादातर सभी लोगों की पसंदीदा डिश है बच्चे और बड़े सभी इसको बड़े चाव से खाते हैं।

छोले भटूरे (Chole Bhature Recipe In Hindi)

#Sep #AL
#ebook2020 #state9
छोले भटूरे पंजाब की एक बहुत ही फेमस रेसिपी है पर यह पूरे इंडिया में ज्यादातर सभी लोगों की पसंदीदा डिश है बच्चे और बड़े सभी इसको बड़े चाव से खाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोग
  1. छोले बनाने के लिए सामग्री
  2. 200 ग्रामछोले
  3. 2प्याज
  4. 12-15लहसुन की कली
  5. 1इंची अदरक का टुकड़ा
  6. 2तेज पत्ते
  7. 2साबुत लाल सूखी लाल मिर्च
  8. 2टमाटर
  9. 4 चम्मचऑयल
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चम्मच नींबू का रस
  15. भटूरा बनाने के लिए सामग्री
  16. 1+1/2 कप मैदा
  17. आवश्यकतानुसार सोडा वॉटर
  18. आवश्यकतानुसार भटूरा तलने के लिए ऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    छोले को 8 से 10 घंटे पहले पानी में भिगो दें। प्याज, अदरक और लहसुन को बारीक बारीक काट लें

  2. 2

    गैस पर ऑयल डालकर कुकर को चढ़ाएं प्याज, लहसुन, सूखी लाल मिर्च, तेजपत्ता डालकर चलाएं अब उसमें कटी हुई प्याज़ डालकर लाल होने तक भून लें। प्याज के भुनने पर कटे हुए टमाटर और सारे सूखे मसाले डाल कर भून लें जब मसाले भूनते हुए ऑयल छोड़ने लगे तब कुकर में भीगे हुए छोले पानी हटाकर डाल दे

  3. 3

    मसालों के साथ छोले को 1 मिनट भून ले, अब आवश्यकता अनुसार पानी व नमक डालकर कुकर को बंद कर दें और 7 से 8 सीटी मध्यम आंच पर ले ले।

  4. 4

    मैदे में सोडा वाटर डालकर एक सॉफ्ट सा डो तैयार कर ले। डो ना ज्यादा ढीला होना चाहिए ना ज्यादा कड़ा हो, रोटी के आटे के जैसा तैयार कर ले और 10 मिनट के लिए रेस्ट करने को रख दे (अगर हम सोडा वाटर से आटा लगाते हैं तो हम को खमीर के लिए आटे को नहीं रखना पड़ता है हम तुरंत से भटूरे बना सकते हैं और भटूरे बहुत ही टेस्टी बनते हैं ज्यादा ऑयल भी नहीं लेते) 10 मिनट बाद गैस में ऑयल डालकर कड़ाई रखें और तैयार डो से रोटी की लोई जैसी लोई बना ले और उसकी बड़ी रोटी बेल कर तेज आज पर भटूरे को दोनों साइड से तल कर निकाल ले।

  5. 5

    फूले फूले नर्म भटूरे बनकर तैयार है गरमा गरम भटूरे को तैयार छोले में नींबू डालकर सर्व करें।

  6. 6

    छोले भटूरे एक ऐसी डिश है जिसे हम ब्रेकफास्ट लंच या डिनर किसी में भी सर्व कर सकते हैं ज्यादातर सभी की पसंदीदा डिश होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes