साबूदाना की खिचडी

Nayana Kale
Nayana Kale @cook_12174779

आज अंगारक चतुर्थी है इसलिए नाश्ते में मैने साबुदाने की खिचडी बनाई ।
#breakfastreciep

साबूदाना की खिचडी

आज अंगारक चतुर्थी है इसलिए नाश्ते में मैने साबुदाने की खिचडी बनाई ।
#breakfastreciep

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 बडा कटोरा साबुदाना
  2. 1 छोटी कटोरी भूने हुए मूँगफली दरदरा पिसे हुए
  3. 2मध्यम आलू को छिले और बारीक टुकडो में काटे
  4. 4-5हरी मिर्च बारीक कटी
  5. 2 बडे चमच घी
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. आवश्यकतानुसारसाबुदाना भिगोने के लिए पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    साबुदाने को पानी से धोके २- ३ घंटे पानी डालकर भिगोया ।

  2. 2

    एक कड़ाही में मध्यम आंच पर घी गर्म किया ।

  3. 3

    उसमें जिरा डाला । सुनहरा होने के बाद हरी मिर्च डाली ।

  4. 4

    फिर आलू डाले और कड़ाही को ढक्कन लगाके रख दिया ।

  5. 5

    5 मिनट के बाद ढक्कन निकाल कर देख ले आलू नरम हुए है के नहीं ।

  6. 6

    अगर नहीं हुए तो फिरसे ढक्कन लगाकर आलू को पकने दिया ।

  7. 7

    उसके बाद साबूदाना. पिसी हुइ मूँगफली और नमक डाँ के अच्छी तरह मिला लिया ।

  8. 8

    खिचडी को मध्यम आँच पर जब तक साबुदाना पारदर्शी हो जाने तक पकाया ।

  9. 9

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nayana Kale
Nayana Kale @cook_12174779
पर

कमैंट्स

Similar Recipes