कुकुम्बर रोल इन बीटरूट डिप

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998

#रेस्टोरेंटस्टाइल यह सलाद खाने में जितना स्वादिष्ट है उसे बनाना भी उतना ही आसान है आप चाहे तो इस सलाद को ब्रंच टाइम या फिर डिनर पार्टी में बनाकर मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं

कुकुम्बर रोल इन बीटरूट डिप

#रेस्टोरेंटस्टाइल यह सलाद खाने में जितना स्वादिष्ट है उसे बनाना भी उतना ही आसान है आप चाहे तो इस सलाद को ब्रंच टाइम या फिर डिनर पार्टी में बनाकर मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 कपगाढ़ा दही
  2. 3 चम्मचकसा गाजर
  3. 1 चम्मचकटा हुआ पुदीना
  4. स्वादानुसारनमक
  5. स्वादानुसारकाली मिर्च पाउडर
  6. 1/4 चम्मचनींबू का रस
  7. 12कुकुम्बर की लम्बी कटी हुई स्ट्रिप्स
  8. 6चेरी टॉमेटो
  9. आवश्यकता अनुसारटुथपिक
  10. 1/4 कपउबला और बारीक कटा हुआ चुकंदर
  11. 1 कपताजा दही
  12. 1/4 कपबारीक कटा हुआ प्याज
  13. 1/4 कपबारीक कटा हुआ पुदीना
  14. 1 छोटा चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन
  15. 1 छोटी चम्मचबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  16. स्वादानुसारनमक
  17. स्वादानुसारपिसी हुई काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कुकुंबर की लंबी स्लाइस काट कर उसे टिशू पेपर पर रखकर उसका पानी सुखा दें चेरी टोमेटो को हाफ कट करें

  2. 2

    दही में कि सारा गाजर बारीक कटी पुदीना नमक काली मिर्च नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें

  3. 3

    फिर कुकुंबर की स्लाइस पर दही का मिक्सर लगाकर उसे रोल करें और चेरी टोमेटो को टूथपिक की सहायता से लगाकर प्लेट में रखें

  4. 4

    एक मलमल के कपड़े में दही को निचोड़ कर उसका सारा पानी निकाल दे फिर दही को फ्रिज में रात भर के रख दें ताकि यह काफी गाढ़ा हो जाए

  5. 5

    बारीक कटे हुए चुकंदर को नमक के साथ भाप में पकाए और फिर ठंडा होने दें अब दही को निकालकर फेंटे फिर पोदीना चुकंदर और सारी सामग्रियों को मिलाएं और एक गाढ़ा डिप सॉस बनने तक फेंटते रहे फिर फ्रिज में ठंडा करें |

  6. 6

    अब एक प्लेट में बीटरूट डिप डालकर कुकुंबर रोल को रखकर ठंडा करें अनार,पुदीना के पत्तों से सजाएं और अपने मनमुताबिक परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_03111998
पर

कमैंट्स

Similar Recipes