अमृतसरी पनीर कुलचा

Sanchita Mittal
Sanchita Mittal @sm_thechef
Delhi

#रेस्टोरेंट स्टाइल रेसिपी
अमृतसरी पनीर कुलचा खाने में बहुत जायकेदार व लज़्ज़तदार होता है जिसे हम घर पर बहुत आसानी से बिना तंदूर के भी बना सकते हैं।

अमृतसरी पनीर कुलचा

3 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#रेस्टोरेंट स्टाइल रेसिपी
अमृतसरी पनीर कुलचा खाने में बहुत जायकेदार व लज़्ज़तदार होता है जिसे हम घर पर बहुत आसानी से बिना तंदूर के भी बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

70 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2 कप मैदा
  2. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 3/4 कपदही
  5. 1 कपपनीर कद्दूकस किया हुआ
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1 चम्मचचाट मसाला
  9. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चम्मचलहसुन कटा हुआ
  12. 1 बड़ा चम्मचकलौंजी
  13. जरूरत अनुसारमक्खन
  14. 1/2 कपधनिया पत्ती कटी हुई

कुकिंग निर्देश

70 मिनट
  1. 1

    पनीर कुलचा बनाने के लिए सबसे पहले एक थाली में मैदा लेकर उसमें बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, दही डालकर और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मुलायम आटा गूथ लेंगे और ढककर एक घंटे के लिए छोड़ देंगे।

  2. 2

    पनीर की भरावन
    पनीर की भरावन तैयार करने के लिए पनीर को एक बर्तन में डालकर हरी मिर्च, लाल मिर्च, चाट मसाला, धनिया की पत्ती, भुना हुआ जीरा, लहसुन और नमक डालकर, मिलाकर एक किनारे रख दे ।

  3. 3

    अब 2 घंटे के बाद गुथे हुए आटे को फिर से मसल लें और चिकना करने के बाद बड़े आकार की लोई लेकर थोड़ी लंबाई में बेल लें।

  4. 4

    फिर उसमें तैयार किए हुए पनीर के मिश्रण को भर कर लोई बना लें।

  5. 5

    अब भारी हुई लोई को हल्के हाथ से अंडाकार (ओवल) बेल लें।

  6. 6

    उसमें कलौंजी और धनिया की पत्ती चिपकाकर फिर से बेल लें।

  7. 7

    उसके बाद कुलचे की एक तरफ हल्का पानी लगा कर गैस कर रखें गरम तवे पर रखें जिससे कि कुलचा चिपक जाए।

  8. 8

    अब कुलचे को एक ढक्कन से ढक दें।

  9. 9

    फिर 1 मिनट के बाद कुलचे को पलट दें।

  10. 10

    अब चिमटे की मदद से गैस पर उलट पलट करके धीमी आंच पर कुलचे को हल्का करारा सेक लें।

  11. 11

    अब तैयार कुलचे पर आवश्यकतानुसार मक्खन लगाकर कुलचे को गरमागरम छोले या पालक पनीर के साथ या ठंडी दही के साथ परोस सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanchita Mittal
Sanchita Mittal @sm_thechef
पर
Delhi
My Facebook page https://m.facebook.com/search/top/?q=sanchita%27s%20kitchen&tsid=0.29509491374590113&source=result
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes