पालक पनीर

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#पोस्ट 13 #पनीर रेसीपीज़

शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामपालक
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 1प्याज कटा हुआ
  4. 2टमाटर कटे हुए (टमाटर पीसकर प्यूरी बना सकते हैं)
  5. 2 चम्मचअदरक-लहसुन का पेस्ट
  6. 2साबुत लाल मिर्च
  7. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  8. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1-2हरी मिर्च सजावट के लिए
  10. 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1 टुकड़ादालचीनी
  12. स्वादानुसार नमक
  13. 3 बड़ा चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    पालक को साफ़ करके धो लें। कूकर आधा कप के साथ एक सीटी आने तक उबालें,उसी समय भाप निकाल दें नहीं तो पालक का रंग काला हो जाता है।

  2. 2

    अब ठंडा होने पर पालक को पीस लें।पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें।

  3. 3

    अब कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें जीरा, साबुत लाल मिर्च और दालचीनी डालकर भूनें फिर कटा या पिसा हुआ प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से फ्राई करें ।जब प्याज सुनहरा होने लगे तो टमाटर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर पकाएं ।

  4. 4

    उसके बाद मसाले में पालक का पेस्ट डालकर 10 से 15 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं. जरूरत हो तो आधा कप पानी और डाल लें और मिलाएं।

  5. 5

    जब पालक पक जाए तो उसमें पनीर के टुकड़ें डालकर मिक्स करें और 2 मिनट तक पकने दें ।
    गैस बंद कर दें और इसे क्रीम व कद्दूकस पनीर से गार्निश कर लें ।

  6. 6

    पालक पनीर को गर्मागर्म रोटियों के साथ खाएं और अपनों को खिलाएं ।बहुत ही पौष्टिक और स्वादिष्ट है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPalak Paneer