पनीर आलू ब्रेड पकौड़ा

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#पनीर रेसीपीज़
#पोस्ट 14

पनीर आलू ब्रेड पकौड़ा

#पनीर रेसीपीज़
#पोस्ट 14

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५-५० मिनट
४-५
  1. 8ब्रेड स्लाइस
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. 2उबले आलू
  4. 2 टेबल स्पूनहरी चटनी
  5. 2 टेबल स्पूनटमाटर की चटनी
  6. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया - (बारीक कटा हुआ)
  7. 1 इंच अदरक - टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  8. 1/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक -
  9. 1/4 छोटी चम्मच से कमलाल मिर्च पाउडर -
  10. 1/2 छोटी चम्मचधनियां पाउडर -
  11. 1/4 छोटी चम्मचअजवायन -
  12. 2हरी मिर्च (बारीक कतरी हुई)
  13. आवश्यकतानुसारतेल - तलने के लिये

कुकिंग निर्देश

४५-५० मिनट
  1. 1

    बेसन को छानकर किसी बर्तन में निकाल लीजिये।बेसन में पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें ।

  2. 2

    घोल में अदरक, लाल मिर्च पाउडर, धनियां पाउडर, अजवायन, बारीक कतरी मिर्च और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह फैंट लीजिए ।घोल को 5 मिनिट के लिए रख दीजिए ताकि बेसन अच्छे से फूल जाए ।

  3. 3

    आलूओं को उबालकर मसल लें ।उसमें नमक,कटा हरा धनिया,हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें।

  4. 4

    पनीर को ब्रेड के आकार का काटे।

  5. 5

    ब्रेड के किनारे काट लें।

  6. 6

    अब एक पीस ब्रेड का लें,उस पर मसले हुए आलू रखें,फिर उसके ऊपर एक ब्रेड का पीस रखें,फिर उस ब्रेड के ऊपर कही चटनी लगाकर पनीर का टुकड़ा रखें,फिर एक ब्रेड का पीस रखें और उसके ऊपर टमाटर की चटनी लगाकर सैट करें।

  7. 7

    चारों जुड़े हुए ब्रेड के पीसें को बेसन के घोल में डुबोकर,कड़ाई में तेल गरम करके तल लें।बड़ी सावधानी से सभी तरफ़ से तल लें।

  8. 8

    ठंडा होने पर तली हुई ब्रेड को तेज़ धार वाली छुरी से चार भागों में काट लें ।

  9. 9

    प्लेट में सजाकर हरी चटनी और टमाटर की चटनी और साथ में कड़क गरम चाय के साथ परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes