पालक पनीर कोफ्ता

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#पनीर रेसीपीज़
#पोस्ट 8

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. कोफ्ते बनाने के लिये
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 2-3आलू उबाले हुये
  4. 2 टेबल स्पून किशमिश
  5. 6-7काजू छोटे- छोटे टुकड़े कर लें
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1प्याज छोटा बारीक कटा हुआ
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 2 टेबल स्पूनकार्न फ्लोर
  10. आवश्यकता अनुसारतेल कोफ्ते तलने के लिए तेल
  11. पालक ग्रेवी बनाने के लिये
  12. 300 ग्रामपालक
  13. 2-3हरी मिर्च
  14. 4-5लहसुन बारीक कटा हुआ पालक के साथ पीसने के लिये
  15. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  16. 2 टेबल स्पूनतेल
  17. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  18. 2तेज पत्ता
  19. 2 टेबिल स्पूनक्रीम
  20. ½ कपदही,
  21. 1/2 कपकाजू का पेस्ट
  22. स्वादानुसार (एक छोटी चम्मच)नमक –

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    कोफ्ते बनाने की विधि

    किसी बर्तन में पनीर के साथ उबालकर मसले हुए आलू, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, किशमिश और काजू के टुकड़े, कार्न फ्लोर, बारीक कटा हुआ प्याज तथा स्वादानुसार नमक डालकर 5-7 मिनट तक अच्छी तरह से मैश कर लें ताकि चिकना मिश्रण तैयार हो जाये ।

  2. 2

    कोफ्ते बनाने के लिये इस मिश्रण से नींबू के बराबर बॉल्स तैयार कर लें ।
    एक प्लेट में 2 चम्मच कार्न फ्लोर रखें और उसमें सभी बॉल्स को लपेट लें ।
    कढ़ाई में तेल गरम करें,बहुत ही साबधानी से 1-1 करके कोफ्ते डालते हुए एक बार में 3-4 कोफ्ते मीडियम आँच पर तले ।सारे कोफ्ते तल लें ।

  3. 3

    पालक की ग्रेवी बनाने की विधि

    पालक को काटकर अच्छी तरह से धो लें और बारीक काट लें
    एक बरतन में पानी गर्म करें ।उबाल आने पर थोड़ा नमक और कटी हुई पालक डाल दें ।
    2 मिनट तक उबालें और पानी छानकर तुरंत ठण्डे पानी में डाल दें ।
    पत्तों को हथेलियों के बीच दबा कर सारा पानी निचोड़ लें और पालक को हरी मिर्चें, लहसुन और अदरक के साथ पीस लें ।

  4. 4

    कड़ाही में तेल डाल कर गरम करें और जीरा डालें ।जीरा भुनने के बाद तेजपत्ता और बारीक कटी हुई लहसुन डालें ।बारीक कटी हुई प्याज और हरी मिर्च डालें और प्याज के गुलाबी होने तक भुनें ।
    गैस बंद करके दही डालें,गैस ऑन करके धीमी आंच पर दही भुनें जब तक कि इसका पानी पूरी तरह से ना सूख जाये ।

  5. 5

    अब फ्रेश क्रीम डालकर भुनें ।क्रीम भुन जाने पर काजू का पेस्ट और गरम मसाला पाउडर डालकर भुनें जब मिश्रण तेल छोड़ने लगे, तैयार पालक का पेस्ट डाल दें ।
    नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलायें ।उबाल आने पर आंच धीमी कर दें ।पांच मिनट बाद ग्रेवी तैयार हो जायेगी।

  6. 6

    अब इसमें तले हुए कोफ्ते डालकर ढक दें,दो मिनट बाद गैस बंद कर दें,गरम-गरम पालक-पनीर कोफ्तों पर कद्दूकस किया पनीर डालें और चपाती के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes