पनीर सैंडविच इन क्रीमी ग्रेवी

Chhavi Sharma
Chhavi Sharma @Cake_o_clock24
Allahabad UP

पनीर सैंडविच इन क्रीमी ग्रेवी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 50 ग्रामखोया
  3. 1 चम्मचबारीक कटे सूखे मेवे
  4. 1 चम्मचचीनी पाउडर
  5. 3 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  6. अावश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  7. 2प्याज
  8. 3टमाटर
  9. 1 चम्मचअदरक लहसुन हरी मिर्च पेस्ट
  10. 10-12 काजू का पेस्ट
  11. 2 चम्मचक्रीम
  12. 1/2 चम्मच हल्दी
  13. 1/4 चम्मच धनिया पाउडर
  14. 2तेजपत्ता
  15. 1 टुकड़ादालचीनी
  16. 2 चम्मचमक्खन
  17. 1 चम्मचतेल
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 4 -चम्मचहरा धनिया सजाने के लिए
  20. स्वादानुसारथोड़ा सा गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    खोवा में बारीक कटे मेवे मिलाएं, चीनी पाउडर डालें,पनीर के सैंडविच पीस काटे, कार्न फ्लोर का गाढ़ा पेस्ट बनाएं

  2. 2

    पनीर के टुकड़ों में खोए का मिश्रण लगाएं हल्का सा दबाकर कॉर्नफ्लोर के घोल में डिप करे

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करें और मध्यम आंच पर इन सैंडविच को तले

  4. 4

    एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें कटा हुआ प्याज अदरक लहसुन हरी मिर्च तेजपत्ता दालचीनी गुलाबी होने तक उबालें

  5. 5

    इसको छान ले तेजपत्ता और दालचीनी निकालने ठंडा होने पर ग्राइंडर में पेस्ट बना ले

  6. 6

    इसी पैन में टमाटर उबालें और ठंडा होने पर छिलका उतार कर बारीक पीस कर प्यूरी तैयार करें

  7. 7

    कढ़ाई में तेल और बटर गर्म करें इसमें प्याज का पेस्ट मिलाएं हल्का सा भुने और टमाटर की प्यूरी मिलाकर दो-तीन मिनट पकाएं

  8. 8

    इस मिश्रण में हल्दी मिर्च धनिया गरम मसाला और कसूरी मेथी मिलाएं और 2 मिनट चलाएं अब इसमें काजू का पेस्ट क्रीम और स्वादानुसार नमक मिलाएं

  9. 9

    इसके बाद एक कप पानी मिला कर दो बॉयल तक उबाल आने तक ग्रेवी को धीमी आंच पर पकाएं

  10. 10

    एक बाउल में पनीर सैंडविच को रखें और उसके ऊपर से गरम गरम ग्रेवी डालें और हरी धनिया से सजाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chhavi Sharma
Chhavi Sharma @Cake_o_clock24
पर
Allahabad UP
Swad ka चटकाराhttps://www.youtube.com/channel/UCXq252VF1zdGD5MD5NTM-_Q
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes