अंकुरित हरी मूंग दाल जाली चीला

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#दाल से बने व्यंजन

अंकुरित हरी मूंग दाल जाली चीला

#दाल से बने व्यंजन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१-२ घंटा
४-५
  1. 200 ग्राममूंग छिलका दाल
  2. 150 ग्रामपनीर
  3. 1/4 कपचावल का पाउडर
  4. 1 चुटकीहींग
  5. 1 छोटा चम्मचराई
  6. 2-3प्याज
  7. 2शिमला मिर्च
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1हरे प्याज़ सजाने के लिए
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2मिर्च
  13. 2 चम्मचतेल
  14. आवश्यकतानुसारतेल चीले सेंकने के लिए
  15. 1सॉस की ख़ाली बोतल

कुकिंग निर्देश

१-२ घंटा
  1. 1

    मूँग दाल को 5-6 घंटे भिगोकर,पतले कपड़े में बाँधकर लटका कर अंकुरित करें।

  2. 2

    फिर दाल को पीस लें।
    1/2 चम्मच नमक और मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाएं।इसमें चावल का पाऊडर डालकर गाढ़ा घोल बनाए।

  3. 3

    प्याज़ बारीक काटें,पनीर कद्दूकस करें।पैन में तेल गरम करें हींग,राई का छोंक लगाकर प्याज़ भूनें और अदरक भी डालकर भूने।

  4. 4

    उसमें पनीर डालकर अच्छे से हिलाए और एक मिनट के लिए भूनें।

  5. 5

    अब एक नानस्टिक तवा गरम करें
    और थोड़ा तेल फैला दें।
    सॉस डिस्पेंसर में दाल का घोल भरकर नेट का आकार दे और तेल लगाकर दोनों तरफ से सेक लें।

  6. 6

    तैयार किया भरावन बीच में रखें और चीला को मोड़कर बंद करें।

  7. 7

    प्लेट में सजाकर गरमा गरम परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes