कुल्फी फालूदा (kulfi faluda recipe in hindi)

Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा

#vbs
कुल्फी फालूदा मे सबजा का यूज किया गया है जो गरमी मे पेट के ठंडा रखता है यह बहुत ही टेस्टी है ।

कुल्फी फालूदा (kulfi faluda recipe in hindi)

#vbs
कुल्फी फालूदा मे सबजा का यूज किया गया है जो गरमी मे पेट के ठंडा रखता है यह बहुत ही टेस्टी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8:30 घण्टे
1 सर्विंग
  1. 1 कपमलाई वाला दूध
  2. 2 छोटा चम्मचचीनी
  3. 1/2 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  4. 1 छोटाबादाम बारीक कटे हुए
  5. 1 छोटासब्जा बीज
  6. 1 टेबल स्पूनसेविया
  7. 2 छोटा चम्मचरोज़ सिरप
  8. 2-3ग्रीन कलर
  9. 1 छोटा चम्मचरंगीन बाॅल खाने वाली (ओपशनल है)
  10. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  11. 2काली मिर्च
  12. 1हरी इलायची
  13. 1 छोटा चम्मचखसखस
  14. 1चेरी

कुकिंग निर्देश

8:30 घण्टे
  1. 1

    सौंफ काली मिर्च खसखस हरी इलायची और चीनी को मिक्सर जार मे डाल कर पीस ले।

  2. 2

    दूध को पैन मे डाल कर पकाए जब तक कि आधा रह जाए। फिर सौंफ का मिक्सचर दूध मे डाले और 2मिनट पकाए और फिर गैस बन्द कर दे।

  3. 3

    बारीक कटे बादाम डाले और ठंडा हो ने दे।

  4. 4

    फिर कुल्फी के सांचे में डाल कर फ्रीज़ में जमने के लिए ढक कर रख दे लगभग 7-8 घण्टे के लिए।

  5. 5

    सबजा को 1/2कप पानी डाल कर भिगो दे लगभग 1घण्टे के लिए और साथ मे ग्रीन कलर कि कुछ बूँदें भी डाले।

  6. 6

    सेवियों को पानी डाल कर उबाल ले नरम होने तक और फिर ठंडे पानी में डाल कर धो ले ताकि आपस मे न चिपके।

  7. 7

    कुल्फी सैंट होने के बाद सांचे से निकाल कर प्लेट में रखे उसके उपर सेविया और सबजा डाले रोज़ सिरप डाले और कटे हुए बादाम के टुकड़े डाले और रंगीन बाॅल और चेरी से सजाए कुल्फी फालूदा तैयार है ठंडी-ठंडी सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
मै एक हाउस वाइफ हूँ। मैं एक आत्मनिर्भर वूमेन के रूप में अपने आप को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं इसके लिए मैंने एक छोटी सी पहल की है मेरा एक यूट्यूब चैनल जिसका Mamta's Food Magic है और आप मुझे Instagram देख सकते हो जहां मैं कई फेमस ब्रांड के साथ Collaboration का चुकी हूं।और मैं अपने इसी मंच Cookpad हिंदी में कम्युनिटी मैनेजर के पद पर भी काम कर रही हूं। खाना बनाना मेरी हॉबी ही नहीं मेरा पैशन है।😍मुझे खाना बनाना और खाना बना कर अपने परिवार और दोस्तों खिलाना पसंद है । मै ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ जो झटपट बन जाए खाने मे स्वादिष्ट पौष्टिक हो और कम खर्च मे बन जाए।
और पढ़ें

कमैंट्स

पूनम सक्सेना
पूनम सक्सेना @poonam04
बहुत बढ़िया नया स्टाइल सेवियों का। मैं भी बनाऊंगी।मैने मेवा रबड़ी बनाई।

Similar Recipes