चावल फ्राई Fried rice recipe in hindi

Savi Amarnath Jaiswal
Savi Amarnath Jaiswal @cook_13279900

#चावल के बने व्यंजन
बचे हुए चावल को मैंने फ्राई किया,, जब कभी मुझे भूख लगती है कुछ नई होता है बचे हुए चावल के अलावा तो झटपट ये बनाती हु।। उम्मीद है आप सभी भी पसंद करेंगे।

चावल फ्राई Fried rice recipe in hindi

#चावल के बने व्यंजन
बचे हुए चावल को मैंने फ्राई किया,, जब कभी मुझे भूख लगती है कुछ नई होता है बचे हुए चावल के अलावा तो झटपट ये बनाती हु।। उम्मीद है आप सभी भी पसंद करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी बचे हुए चावल
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2काजू
  6. 5-6कड़ी पत्ता
  7. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  8. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  9. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  10. स्वादानुसारनामक
  11. आवश्यकतानुसारतेल
  12. तड़के के लिए:-
  13. आवश्यकतानुसारराई, मेथी,जीरा,लौंग, दालचीनी, उरद दाल, चना दाल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    इसे बनाने में 5-10 मिनट लगता है।

  2. 2

    सबसे पहले हम कड़ाई को गैस पर रखेंगे,उसमे तड़के का सामान डालेंगे फिर काजू और कड़ी पत्ता डालेंगे भूनेंगे।

  3. 3

    फिर प्याज डालेंगे गुलाबी होने के बाद उसमें हरी मिर्च डालेंगे और फिर टमाटर डालेंगे पकने के बाद उसमें नमक, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला डालेंगे सभी को भूनेंगे।

  4. 4

    फिर हम पके हुए चावल को डालेंगे और मिक्स करके खूब भुन लेंगे ।। गरमा गर्म परोसेंगे।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Savi Amarnath Jaiswal
Savi Amarnath Jaiswal @cook_13279900
पर

Similar Recipes