शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपपोहा
  2. 2बड़े प्याज बारीक कटे हुए
  3. 2 चम्मचराई
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 5 चम्मचमूंगफली के दाने
  6. 20करी पत्ते
  7. 2बारीक कटे हुए हरी मिर्च
  8. 2 चम्मचचीनी
  9. 2-3 चम्मचतेल
  10. 1 चम्मचनिम्बू का रस
  11. 2 चम्मचधनिया की पत्ती
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पोहे को पानी में अच्छे से धो ले जिससे पोहा मुलायम हो जाए. अब पोहे में चीनी, नमक और हल्दी पाउडर डालकर खूब अच्छे से मिला लेंगे. दूसरी तरफ मूंगफली को लेकर इसे भुन लेंगे.

  2. 2

    अब उसी पैन में तेल डालकर गर्म करे और राई दाने को डालकर तड़का लगा दे. अब इसमें प्याज को डालकर मध्यम आंच पर प्याज के सुनहले भूरे होने तक भुने. इसमें करी पत्ता और हरी मिर्च डाले और इसे 1 मिनट तक ऐसे ही चलते हुए पकाए. इसमें मूंगफली डालकर मिक्स कर ले

  3. 3

    अब इसमें पोहा को डाल दे और इसे ढँक कर 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दे. बीच बीच में 2-3 बार इसे खोल के चला लिया करे. अब आंच को बंद कर दे और इसे 1-2 मिनट तक ऐसे ही ढके रहने दे. अब इसे खोलकर इसके ऊपर निम्बू के रस, धनिया पत्ती से सजाकर गर्मागर्म सर्वे करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nikita Singhal
Nikita Singhal @nikita_singhal
पर
Pune
Love for cooking ❤️❤️. Feels happy 😊😊 when your family is fond of what you make.. 😍😍
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes