रवा डोसा (rava dosa recipe in hindi)

Pratibha Vikas Mishra
Pratibha Vikas Mishra @cook_13470412

#FwF
#Post no-4

रवा डोसा (rava dosa recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#FwF
#Post no-4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 2 चम्मच मैदा
  3. 1/2 कपताज़ा दही
  4. 1 छोटा चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  5. 1/2 छोटा चम्मच ज़ीरा
  6. 2 टेबल स्पून पतला स्लाईस्ड नारियल
  7. 2 बड़े चम्मच टुकड़ा काजू
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 चमच नारियल का तेल या अन्य कोई तेल, तड़के के लिए
  10. आवश्यकतानुसारनारियल का तेल या अन्य कोई तेल, चुपड़ने और पकाने के लिए
  11. आवश्यकतानुसारफ्राईड कोकोनट चटनी, परोसने के लिए
  12. आवश्यकतानुसारसाम्भर, परोसने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी, मैदा, दही और 1/2 कप पानी को बाउल में डालकर अच्छी तरह मिलाकर मुलायम घोल बना लें।
    ढ़ककर 15 से 20 मिनट के लिए खमीर आने के लिए गरम जगह पर रख दें।
    हरी मिर्च, ज़ीरा, नारियल, काजू और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    ज़रुरत अनुसार थोड़ा और पानी मिलाकर अच्छी तरह मिलाकर पतला घोल बना लें।
    नॉन-स्टिक तवा गरम करें और उसपर थोड़ा पानी छिड़के। पानी तुरंत सूख जाना चाहिए।
    तेल से हल्का चुपड़कर पयाज़ या आलू के स्लाईस से पोंछ लें।

  2. 2

    थोड़े उपर से 1/2 कप घोल डालें जिससे छेद बन जाये और तव को सभी दिशा में मोड़कर पतले गोल आकार में फैला लें।
    किनारों पर थोड़ा तेल डालकर, दोनो तरफ से सुनहरा होने तक पका लें और चँद्राकार में मोड़ लें।
    बचे हुए घोल का प्रयोग कर 5 और डोसे बना लें। फ्राईड कोकोनट चटनी और साम्भर के साथ गरमा गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pratibha Vikas Mishra
Pratibha Vikas Mishra @cook_13470412
पर

कमैंट्स

Similar Recipes