फ्रेंच फ्राइज (french fries recipe in hindi)

Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
Delhi

#फ़ास्टफ़ूड

फ्रेंच फ्राइज (french fries recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#फ़ास्टफ़ूड

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4बड़े साइज के आलू
  2. 3,4 चम्मचनमक
  3. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  4. 1 बड़ा चम्मच / स्वादानुसारसजावट और स्वाद के लिए नमक, लालमिर्च, हरा धनिया बारीक कटा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को अच्छे से छीलकर लंबा काट ले

  2. 2

    अब सभी कटे आलू को बड़े बर्तन में पानी डालकर मलकर धोले इसे कम से कम 3,4 बार पानी बदलकर धोये जब तक सफेद पानी निकलना बंद न हो ताकि सारी मांड (starch) निकल जाये

  3. 3

    अब एक बड़े पतीले में पानी गर्म रखे उसमे नमक और धुले आलू डालकर पहले 5 मिनट तेज़ आंच पर फिर 15 मिनट धीमी आंच पर पकाये बीच बीच में हिलाते रहे ध्यान रहे पानी उबालना नही चाहिए

  4. 4

    अब दूसरे पतीले में अलग से पानी गर्म रखे और इस गर्म पानी से निकालकर आलू उसमे डाले अब इसे तेज़ आंच पर पकाये उबालते हुए जब तक आलू सॉफ्ट न हो जाये और हाथ में लेने से टूटने न लगे

  5. 5

    अब इन आलू को निकले और किसी सूती कपड़े पर फैलाकर करीब 1 घण्टा पंखे के नीचे या धुप में रखकर अचे से पानी सूखा ले तबतक सुखाये जबतक आलू पर हाथ लगाने से परत न महसूस होने लगे

  6. 6

    अब इन सूखे आलू को गर्म तेल में फ्राई करें लेकिन पूरा फ्राई न करे इन्हें हाफ फ्राई करें और निकल कर कम से कम 6 घण्टा फ्रीजर में रखे

  7. 7

    अब 6,7 घण्टे बाद इन्हें निकाले और डीप फ्राई करें अच्छे से फ्राई करें और एक बाउल में निकाले इसपर फटाफट नमक चाटमसाला और लालमिर्च डाले चाहे तो थोड़ा कटा हरा धनिया डाले और जल्दी से हिलाकर मिक्स करें आपके फ्रेंच फ्राइज तैयार है

  8. 8

    इन फ्रेंच फ्राइज को आप हाफ फ्राई करके 1 साल तक पैक करके रख सकते है एक बार बनाकर रखो और जब चाहो इस्तेमाल करो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
पर
Delhi
cooking is My hobbycooking is My stress removal
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes