भल्ला चाट (bhalla chaat recipe in hindi)

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511

#दशहरा
हम भारतीय उत्सव मनाने से कभी नहीं चूकते वैसे भी भारत को त्यौहारो का देश यू ही नहीं कहते....इस दशहरे में दिल्ली और पूरे उत्तर प्रदेश की मशहूर दही भल्ला चाट की चटपटी रेसिपी शेयर कर रही हूँ इसमें मैंने थोड़ा सा ट्विस्ट किया है

भल्ला चाट (bhalla chaat recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#दशहरा
हम भारतीय उत्सव मनाने से कभी नहीं चूकते वैसे भी भारत को त्यौहारो का देश यू ही नहीं कहते....इस दशहरे में दिल्ली और पूरे उत्तर प्रदेश की मशहूर दही भल्ला चाट की चटपटी रेसिपी शेयर कर रही हूँ इसमें मैंने थोड़ा सा ट्विस्ट किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कटोरी मूंगदाल
  2. 1/2कटोरी उड़द दाल
  3. 1चम्मच बेसन
  4. 1चम्मच चावल का आटा
  5. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  6. स्वादानुसार नमक
  7. 1/2चम्मच हींग
  8. चाट बनाने के लिए सामग्री:
  9. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  10. आवश्यकतानुसार मीठी चटनी
  11. 1चम्मच चाट मसाला
  12. आवश्यकतानुसार बारीक़ सेव
  13. आवश्यकतानुसार अनार के दाने
  14. 3चम्मच कटी हुई धनिया पत्ती
  15. आवश्यकतानुसार चक्का दही
  16. 3आलू उबले हुए
  17. 1/2कप उबले हुए काबुली चना
  18. स्वादनुसार सादा नमक काला नमक
  19. 1/2चम्मच भुना हुआ जीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल और मूंगदाल को 5-6घंटे भिगोकर रखें

  2. 2

    पानी निकालकर इसे मिक्सर में चिकना पीस लें

  3. 3

    अब इसमें बेसन,चावल का आटा मिलाए (बेसन से भल्ले ज्यादा ऑयली नहीं होते और चावल के आटे से कुरकुरे बनते हैं) नमक नही मिलना है इसे खूब फेटे और थोड़ा सा पानी में डालकर देखें अगर ये तैरने लगे तो समझिए ये पेस्ट भल्ले बनाने के लिए तैयार है

  4. 4

    अब तेल गरम करें और मिडियम फ्लेम में थोड़े से बड़े गोल गोल भल्ले डाले और अच्छे से सुनहरा तले

  5. 5

    अब पानी मे नमक और हींग डाले जब भल्ले थोड़े ठंडे हो जाए तब इन्हें पानी मे डूबो दे (आप को जितने भल्ले की जरूरत हो उतने ही पानी में डाले)

  6. 6

    चाट बनाते समय इसे हाथों से दबाकर पानी निकाले अब प्लेट में रखे आलू को मसल कर डाले और थोड़े से उबले हुए चने डाले अब दही को फेंट कर डाले स्वादनुसार हरी और मीठी चटनी डाले अब काला नमक सादा नमक,चाट मसाला,भुना जीरा डाले बारीक सेव,धनिया पत्ती,अनार दाने डालकर सजाए और सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
पर

कमैंट्स

Similar Recipes