वेज दम बिरयानी (veg dum biryani recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @cook_8925211

वेज दम बिरयानी (veg dum biryani recipe in hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबासमती चावल
  2. 2 बड़े चम्मच घी
  3. 1/4 कप दूध में भिगा केसर
  4. 3-4 टेबलस्पून रिफाइंड
  5. 200 ग्राम पनीर
  6. 2गाजर लम्ब्बी कटी
  7. 1शिमला मिर्च लम्ब्बाई मेें कटी
  8. 1/2 कपबीन्स लम्बी कटी
  9. 1आलू कटा चौकोर
  10. 1 कपदही गाढ़ा
  11. 1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  12. 1 कपसोया बड़ी भिगी हुई
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1/2 चम्मच कश्मीरी मिर्च
  16. 1-2 चुटकी आरेंज कलर
  17. 1 चुटकी पीला रंग
  18. 2-3प्याज बड़े बारीक लम्बी कटी
  19. 3-4हरी मिर्च चीरी हुई
  20. 1/2 कपधनिया, पुदिने की पत्ती
  21. 1 चम्मचखड़े मसाले मनचाहे
  22. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर, गाजर,शिमला मिर्च, आलू,बीन्स और सोया बड़ी को एक कटोरे में ले अब इसमे दही,अदरक लहसुन पेस्ट,ऑरेंज कलर,कश्मीरी मिर्च,गरम मसाला,नमक व नींबू का रस डालकर हल्के हाथ से मिलाये और आधा घंटा फ्रीज में ढक कर रखे।

  2. 2

    अब एक भगौने में चावल को धो कर डाले पानी डाले साबुत मसाले व 1 चम्मच रिफाइंड और नमक डाल कर चावल को एक कनी रहने तक उबाल ले ।

  3. 3

    चावल को थाली में निकाल ले पीला रंग डाल कर चावल को हल्के हाथ से मिक्स करे और खड़े मसाले निकाल दे।

  4. 4

    कब एक पैन मे तेल गरम करे और 2 कटी प्याज को तल कर टिशू पर निकाल ले।

  5. 5

    अब हांडी/भगोने मे तेल डाले तेजपत्ता व खड़े मसाले डाले अब बची हुई कटी प्याज डाले और गुलाबी होने तक भूने।

  6. 6

    अब मेरी मेरीनेटड सब्जियां डाले और सब्जियों को पकने तक पकाये।

  7. 7

    अब तैयार सब्जी का कुछ हिस्सा प्लेट में निकाल लें। और कुछ सब्जी भगौने में रहने दे और अब उबले चावल व सब्जी की परत लगाते जाये (जो सब्जी पलेट मे निकाली थी उनकी भी साथ में लेयर लगाते समय धनिया, पुदिना पत्ते,घी,तल कर रखी प्याज और केसर वाला दूध थोड़ा थोड़ा डालते जाये।)

  8. 8

    अंत में चावल की लेयर लगाये ऊपर से घी व बचा केसर वाला दूध दाले और ढक्कन को गूंथे आटे से सील करे।

  9. 9

    हांडी को धीमी आंच पर 10मिनट गैस पर रखे और फिर 10मिनट भारी लोहे का तवा गैस पर रखे फिर तवे पर हांडी रखे ।

  10. 10

    जब दम पर समय पूरा हो जाये तो गैस बंद कर दे।

  11. 11

    बिरयानी को प्लेट या सर्विंग बाउल मे निकाले ठंडे रायते या दही के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @cook_8925211
पर

कमैंट्स

Similar Recipes