वेज हैदराबादी दम बिरयानी (Veg Hyderabadi dum biryani recipe in hindi)

Ritu Lakhotia
Ritu Lakhotia @cook_13347074

वेज हैदराबादी दम बिरयानी (Veg Hyderabadi dum biryani recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामबासमती चावल पानी में भीगा हुआ
  2. 1 कटोरी पनीर टुकड़ों में कटा हुआ
  3. 1/2 कटोरी फेंटा दही
  4. 1टमाटर की प्युरी
  5. 7-8केसर के धागे दूध में भीगे हुए
  6. 2 छोटा चम्मचबिरयानी मसाला
  7. 1-1आलू, बीन्स, गाजर, गोभी टुकड़ों में कटी हुई
  8. 2तेज़ पत्ता
  9. 1दालचीनी का टुकड़ा
  10. 8-10लौंग।
  11. 15 दानेकाली मिर्च
  12. 1हरी इलायची
  13. 1प्याज़ टुकड़ों में कटा और फ्राई
  14. 1.1//2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गैस पर एक बर्तन में ६०० मिली लीटर पानी गर्म करे उबाल आने पर इसमें एक दालचीनी का टुकड़ा, तेज़ पत्ता, लौंग, काली मिर्च,हरी इलायची और एक चम्मच नमक डाले। थोड़ा उबलने पर भीगे हुए चावल डाल कर आधा पकाए, चावल पूरे पकाने नही है।

  2. 2

    गैस पर दूसरी कढ़ाई में १ १/२ चम्मच घी गर्म करे, घी गर्म होने पर एक तेज़ पत्ता, काली मिर्च और लौंग का तड़का लगाए।

  3. 3

    अब इस में कटे हुए आलू डाल कर २ मिनट तक पकाए और आलू पकने पर सारी सब्जियां भी मिलाए। अच्छे से मिक्स होने पर इसमें एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, आधा चम्मच गर्म मसाला, १/४ हल्दी पाउडर और २ चम्मच बिरयानी पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर दे।

  4. 4

    थोड़ी देर पकने पर इसमें फेंटा हुआ दही डाले और लगातार चलाते रहे, दही मिक्स होने पर इसमें टमाटर की प्युरी डाले और थोड़ा पकाए। मसाला के घी छोड़ने पर पनीर के टुकड़े डाल कर एक मिनट के लिए दम पर पकने दे।

  5. 5

    अधपके चावल को छलनी में छान ले। एक कढ़ाई में एक चम्मच घी गर्म करे और थोड़े से चावल की परत उस पर फैला दे, अब इस चावल की परत पर सब्जियो की भी एक परत फैला दे। सब्जीयो के ऊपर फ्राइड प्याज़ फैला कर केसर का दूध डाले।

  6. 6

    इसी प्रकार दुबारा चावल सब्जी और प्याज़ की परत लगा कर केसर का दूध डाले और ५ मिनट तक ढक्कन लगाकर दम पर पकने दे।

  7. 7

    वेज हैदराबादी दम बिरयानी पक कर तैयार है, इसे फ्राइड प्याज़ से सजा कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Lakhotia
Ritu Lakhotia @cook_13347074
पर

कमैंट्स

Similar Recipes