चीज़ स्टफ्ड टोर्टेलिनी पास्ता (cheese stuffed tortellini pasta recipe in hindi)

Khyati Dhaval Chauhan
Khyati Dhaval Chauhan @the_veggie_vogue
Gujarat

#पास्ता
यह एक प्रकार का स्टफ्ड पास्ता है जो की कम्प्लीटली घर पर मौजूद चीज़ो से बनाया जा सकता है. खाने मे ये बड़ा लज़ीज़ टेंगी, स्पाइसी और स्वीट टेस्ट का होता है. इसमें आप कई तरह के स्टफ्फिंग का इस्तेमाल भी कर सकते है. आप इसे किसी भी प्रकार के सूप मे डंप्लिंग्स के जैसे डाल कर भी इस्तेमाल कर सकते है.

चीज़ स्टफ्ड टोर्टेलिनी पास्ता (cheese stuffed tortellini pasta recipe in hindi)

3 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#पास्ता
यह एक प्रकार का स्टफ्ड पास्ता है जो की कम्प्लीटली घर पर मौजूद चीज़ो से बनाया जा सकता है. खाने मे ये बड़ा लज़ीज़ टेंगी, स्पाइसी और स्वीट टेस्ट का होता है. इसमें आप कई तरह के स्टफ्फिंग का इस्तेमाल भी कर सकते है. आप इसे किसी भी प्रकार के सूप मे डंप्लिंग्स के जैसे डाल कर भी इस्तेमाल कर सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 2अंडे
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचओलिव आयल
  5. स्टफिंग के लिये
  6. 1 कपचीज़
  7. 1 चम्मचचिल्ली फलैक्स
  8. 1 चम्मचऑरेगैनो
  9. 1 बड़ी चम्मचपिरि पिरि मसाला
  10. 1/2 चम्मचकैप्सीको सॉस
  11. फ्राइंग के लिये
  12. 1 कपपास्ता सॉस
  13. 1/4 कपपानी
  14. 2 टेबल स्पूनआयल
  15. 1/2 चम्मचगार्लिक पाउडर
  16. 1प्याज बड़ा काटा हुआ
  17. 1कैप्सिकम बड़ा काटा हुआ
  18. 1 चम्मचचिल्ली फलैक्स
  19. 1 चम्मचऑरेगैनो
  20. गार्निशिंग के लिये
  21. आवश्यकतानुसारस्प्रिंग अनियन
  22. आवश्यकतानुसारधनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदे मे नमक, ओलिव आयल और अंडा डाल कर अच्छे से गुंडे और आटा बना ले. आटा सॉफ्ट होना चाहिए. 5-10 मिनट अच्छे से गुंदिये. और क्लिंग व्रैप पे धक् कर 10-15 मिनट्स के लिये फ्रीज मे रख दोजिय.

  2. 2

    अब स्टफ्फिंग के लिये एक बाउल मे ग्रेटेड चीज़ लीजिये उसमे चिल्ली फलैक्स, ऑरेगैनो, कैप्सीको सॉस, पिरि पिरि मसाला और गार्लिक पाउडर डालिये और अच्छे से मिक्स कर लीजिए.

  3. 3

    टोर्टेलिनी बनाने के लिये सबसे पहले आटे की पतली रोटी बैल कर उसमे से छोटे छोटे सर्कल्स काट लीजिये. कोशिश कीजिये की रोटी पतली बनाये.

  4. 4

    अब सर्किल के चारो और ऊँगली गीली कर के पानी लगाइये

  5. 5

    बीच मे चीज़ की स्टफ्फिंग भरिये. ध्यान रखिये स्टफ्फिंग जितनी कम भरेंगे पास्ता उतने अच्छे और सॉफ्ट बनेंगे.

  6. 6

    अब साइड्स को जोड़ कर ऐसा शेप बना ले.

  7. 7

    दोनों किनारो पर पानी लगा कर मोड़ दे और ऐसा शेप बना ले. इसी प्रकार से सभी पास्ता बना लेo

  8. 8

    15-20 मिनट्स के लिये उबलते पानी मे पास्ता को कुक कर लीजिये. चेक कर लीजिये वो सॉफ्ट और अच्छे से पके है के नहीं.

  9. 9

    अब एक पैन मे आयल लीजिये गरम होने पर बड़े कटे हुए कैप्सिकम और प्याज डालिये. 1 मिनट तक पकने के बाद उसमे पास्ता सॉस और पानी डालिये. अगर आपका पास्ता सॉस कम स्पाइसी हो तो आप ऊपर से लाल मिर्च और थोड़ी शुगर डाल सकते है.

  10. 10

    अब उस मिश्रण मे उबले हुए टोर्टेलिनी डाल दीजिये. अच्छे से पकाइये और गरमा गरम सर्व कीजिये. गार्निशिंग के लिये आप स्प्रिंग अनियन और धनिया डाल सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khyati Dhaval Chauhan
Khyati Dhaval Chauhan @the_veggie_vogue
पर
Gujarat
she is a Home Baker and A craft lover person. She loves to make yummy food for family.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes