खाजा स्वीट (Khaja sweet recipe in hindi)

namarta chopra
namarta chopra @nam15
Jalandhar

# गुड़

यह ट्रेडीशनल स्वीट

खाजा स्वीट (Khaja sweet recipe in hindi)

# गुड़

यह ट्रेडीशनल स्वीट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 1 कप मैदा
  2. 2 चमच घी
  3. चुटकी नमक
  4. 1-1/2 कप गुड मसला हुआ
  5. 2 चमच चीनी
  6. 1 कप पानी
  7. 1 चमच चावल का आटा
  8. आवश्यकता अनुसार तैल फ्राई करने के लिए
  9. 1-2 चमच हरी इलाइची का पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसार पानी दौघ बनाने के लिए
  11. चुटकी ऑरेंज कलर
  12. आवश्यकता अनुसार सफेद तिल छिडकने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक कटोरा ले उसमे मैदा डाले 1-1/2 चमच घी डाल कर मिक्स करे

  2. 2

    अब दौघ बनाए पानी के साथ न ज्यादा मुलायम न ज्यादा सख्त हो थोडा अगुलियो से दबाए

  3. 3

    10-15 मिनट के लिए रख दे

  4. 4

    तब तक चाशनी तैयार करे गुड चीनी और 1 कप पानी डाले और धीमी आच पर रखे ऑरेंज कलर डाले और बीच बीच में मिक्स करते रहे

  5. 5

    अब एक पैन में तैल डाले गर्म करे

  6. 6

    जब तक तैल गर्म हो तब तक मैदे के पेडे ले उसे बेले अयाताकर आकार में जितना पतला हो सके

  7. 7

    जब बेल ले तो 1/2 चमच घी जो रखा था वो लगाए

  8. 8

    फिर 1 चमच चावल का आटा फेला दे

  9. 9

    अब धीरे धीरे रोल करना शुरू करे रोल सख्त करना है अन्त में थोडा पानी लगाकर बंद कर दे रोल को

  10. 10

    फिर रोल कर लेने के बाद रोल को थोडा आगे पीछे रोलिंग करे

  11. 11

    अब काट ले

  12. 12

    फिर हाथ से थोडा दबाए

  13. 13

    फिर हल्के से बेल ले

  14. 14

    गर्म तैल में डाले मध्यम आच पर 7-8 मिनट में सुनहरा भूरा फ्राई हो जाएगे

  15. 15

    और परत भी थोड़ी अलग होनी शुरू हो जाएगी

  16. 16

    अब चाशनी भी तैयार हो जाएगी गाढ़ा चाशनी नही करनी है जलेबी सिरप जेसी हो

  17. 17

    5-7 मिनट खाजा को चाशनी में रखे और फिर निकाल ले

  18. 18

    खाजा चाशनी से निकालने के बाद तिल छिडक दे खाजा स्वीट तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
namarta chopra
पर
Jalandhar

कमैंट्स

Similar Recipes