खाजा (khaja recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#du2021
इस दीवाली मीठे में मैंने बनाया खाजा जो बहुत ही क्रिस्पी और खस्ता बना. ये मेरे घर में सभी को पसंद आया।

खाजा (khaja recipe in Hindi)

#du2021
इस दीवाली मीठे में मैंने बनाया खाजा जो बहुत ही क्रिस्पी और खस्ता बना. ये मेरे घर में सभी को पसंद आया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 1 कपमैदा
  2. 2 चम्मचघी या तेल मोयन के लिए
  3. आवश्यकतानुसारपानी
  4. आवश्यकतानुसार तेल फ्राई करने के लिए
  5. चाशनी के लिए -
  6. 1 कपचीनी
  7. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैदा में तेल डालकर हाथों से अच्छी तरह मिला लें.फिर पानी की सहायता से कड़ा आटा गूँद लें. आटे को 10 मिनट के लिए सेट होने दें.

  2. 2

    अब थोड़ा आटा लेकर बेल लें. इसपर सूखा मैदा छिड़क लें और फोल्ड कर रोल बना लें.रोल को टुकड़ों में काट लें. थोड़ा दबाकर या बेलकर चपटा कर लें.

  3. 3

    अब गर्म तेल में निम्न मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तल लें. बीच बीच में पलटते रहे।

  4. 4

    चीनी और पानी को एक पैन में लेकर आंच पर रखें और 1 तार की चाशनी तैयार कर लें.

  5. 5

    अब तले हुए खाजा को चाशनी में डालें और 30 सेकंड बाद पलट दें.1-2 मिनट बाद चाशनी से निकाल लें.

  6. 6

    स्वादिष्ट क्रिस्पी मीठा खाजा तैयार है, दीवाली पर घर आये मेहमानों को सर्व कीजिये और आप भी सपरिवार आनंद लीजिये.

  7. 7

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes