खमण ढोकला (Khaman Dhokla🍘 recipe in hindi)

Shalini Kasera
Shalini Kasera @cook_9700714
Jaipur

खमण ढोकला (Khaman Dhokla🍘 recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. फॉर बटेर:
  2. 200 ग्राम/2कप फ्लौर(बेसन)-
  3. 1/6 छोटा चम्मच हल्दी-(आप चाहे तो)
  4. 1छोटा चम्मच नमक-मिला स्वादानुसार
  5. 1छोटा चम्मच हरी मिर्च पेस्ट-(आप चाहे तो)
  6. 1छोटा चम्मच अदरक पेस्ट(आप चाहे तो)
  7. 1 बड़ी चम्मच लेमन जूस-(2 निम्बू )
  8. 1छोटा चम्मच इनो नमक
  9. तड़के के लिए
  10. 1चम्मच तेल
  11. 1छोटा चम्मच सुनहरा मस्टर्ड बीज्स(राइ)-
  12. 3-4हरी मिर्च -(2 भागो में लम्बी में कटी हुई )
  13. 1/4छोटा चम्मच नमक (मिला स्वादानुसार)
  14. 3छोटा चम्मच चीनी
  15. 1छोटा चम्मच नीबू का रस
  16. हरी धनिया (अच्छे से कटा हुआ )

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    इनो के अलावा सब सामान मिला कर गाढ़ा घोल बना ले.

  2. 2

    10 मिनिट के लिए इसको रख दे जिससे बेसन का घोल फूल जाएगा

  3. 3

    बर्तन जिसमे आप ढोकला बनाना चाहते है उसमे 2 छोटे गिलास पानी डालिये और गैस पर गरम होने के लिए रख दीजिये एक स्टैंड भी इसी बर्तन में रखिये जिसके ऊपर हम बेसन का घोल भर कर रखेंगे थाली को तेल लगाकर चिकना कर लीजिए

  4. 4

    अब मिश्रण में इनो डाले और उससे अच्छे से चला ले जैसे ही इसमें एयर बबल आए तुरंत इसको थाली में डाल दें और थाली को बर्तन के अंदर स्टैंड पर रखिए.

  5. 5

    इस ढोकले को ढक कर लग भाग 20 मिनिट मध्यम गैस फ्लेम पर पकाएं

  6. 6

    ढोकला पक चूका है टेस्ट के लिए इसमें चाकू की नोक गड़ाकर देखले अगर यह चाकू पर नहीं चिपकता है तो यह तैयार है.

  7. 7

    ढोकले की थाली बर्तन से निकालकर ठंडा कीजिए चाकू को किनारे में चला कर ढोकले को किसी दूसरी थाली में निकाल ले.

  8. 8

    अब चाकू की मदद सी अपने मन पसंद आकार काट ले.

  9. 9

    अब तड़के के लिए एक फ्राई पैन में तेल डालिए तेल गरम होने के बाद राइ डालिए राइ तड़कने के बाद हरी मिर्च डाल कर हल्का सा तलिए अब इसमें आधा कप पानी डाल दीजिए अब इसमें नमक और चीनी भी डाल दीजिए उबाल आने पर गैस बंद करदे और निम्बू का रस मिला ले अब इस तड़के को ढ़ोकलो के ऊपर डाल दीजिए और इसके ऊपर हरा धनिया डाल दें

  10. 10

    सावधानी रखे : अगर घोल ज्यादा पतला या गाढ़ा होगा तो ढोकला स्पंजी नहीं बनेगा

  11. 11

    अगर इनो नमक डाल कर आप मिश्रण को ज्यादा देर तक चमचे से चलाते रहेंगे एयर बबल निकाल जाने के कारण ढोकला अच्छे से नहीं फूलेगा

  12. 12

    यदि इनो नमक डालने के बाद मिश्रण काफी देर बाद पकने रखेंगे तो भी ढोकला अच्छे से नहीं फूलेगा

  13. 13

    गैस फ्लेम कम होने से भी ढोकला अच्छे से नहीं फूलेगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shalini Kasera
Shalini Kasera @cook_9700714
पर
Jaipur

कमैंट्स

Similar Recipes