मोतीचूर के लाडू (Motichoor ke Ladoo recipe in hindi)

Nayna Chauhan
Nayna Chauhan @cook_8409065

मोतीचूर के लाडू (Motichoor ke Ladoo recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. फॉर मोतीचूर
  2. 250 ग्रामबेसन
  3. 2 बुँदेऑरेंज फ़ूड कलर
  4. 1 कपपानी
  5. फॉर चाशनी
  6. 2 कटोराचीनी
  7. 1 कटोरापानी
  8. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  9. आधालीटर तलने के लिए तेल
  10. सजाने के लिए
  11. 1/2 कपकाजू नट्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े कटोरा में बेसन फ़ूड कलर और पानी को मिला कर ले. बेसन का घोल थोड़ा लिक्विड रखे जिससे बूंदी छोटी मोती की तरह बने.

  2. 2

    अब एक वॉक या कढाई में तेल गरम करें और गैस मध्यम रखे.अब एक चन्नी जिसके होल छोटे हो उसमे बेसन का लिक्विड डालेंगे लेकिन उतना ही डाले जितना हम आसानी से चान के निकाल सके.

  3. 3

    जब मोती या बूंदी हलकी सी क्रिस्प हो जाये उसे किचन टॉवल में निकाल ले और ठंडा होने दे.

  4. 4

    अब एक कढाई में चाशनी तेयार कर ले. सबसे पहले कढाई में चीनी डाल दें फिर पानी और इलायची डाले जब सिरप एक तार की चाशनी का हो जाये गैस क्लोज कर दे और उसमे बूंदी डाल के मिलाये और लिड लगा आधा घंटा के लिए रेस्ट करने के लिए रख दे.

  5. 5

    अब एक प्लेट में बूंदी का मिक्सचर निकाल ले और अपने हाथ की हथेली से लाडू का शेप दे. लाडू को अपने मनपसंद डॉयफ्रुइट्स से गार्निश करें. हमने काजू नट्स लगये है आप बादाम या पिस्ता भी लगा सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nayna Chauhan
Nayna Chauhan @cook_8409065
पर

कमैंट्स

Similar Recipes