बूंदी के लड्डू (boondi ke ladoo recipe in Hindi)

Zeba khan
Zeba khan @Khan22
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे से अधिक
चार लोग
  1. 21/2 कप बेसन
  2. 2 चम्मचऑयल
  3. 3 कपचीनी
  4. 21/2 कप पानी
  5. 10-12काजू
  6. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  7. 1 चम्मचकटा पिस्ता
  8. आवश्यकतानुसार पीली फ़ूड कलर
  9. आवश्यकतानुसार तलने के लिए असली घी

कुकिंग निर्देश

1 घंटे से अधिक
  1. 1

    ढाई कप बेसन को छान ले डेढ कप पानी मिला कर बैटर बनाना है थोड़ा -थोड़ा पानी मिलाये जिससे गुठली ना पड़े 2 टेबल स्पून ऑयल मिलाये और अच्छी तरह 10 मिनिट फैंटे | 10 मिनिट के लिए ढ़क कर रखे |

  2. 2

    गैस ऑन करे कढाई रखे असली घी डालें घी गरम होते ही बूँदी बनाने के लिए चम्मच की सहायता से छोटे छेद वाली कलछी पर बेसन का बैटर डाले बैटर बूंदो के रूप में कढाई मे गिरेगा और अब बूँदी तल ले जब थोड़ा सुनहरा होने लगे तो घी से निकाले इसी तरह सारी बूँदी बनाये | बूँदी को हाथ से रगड़कर क्रश कर ले |बूँदी का आकार थोड़ा छोटा हो जाएगा |

  3. 3

    चाशनी के लिए ढाई कप पानी और तीन कप चीनी मिलायेइलायची पाउडर डालें पीली फ़ूड कलर डाले और 1 तार की चाशनी बनाये|

  4. 4

    चाशनी में बूँदी डालें 20 मिनिट ढ़क कर रखे अब कटे पिस्ता डाले और लड्डू बनाये एक काजू का टुकड़ा लड्डुओं पर लगाते जाए |स्वादिष्ट लडडू सर्व करने के लिए तैयार हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Zeba khan
Zeba khan @Khan22
पर

Similar Recipes