मोतीचूर लड्डू (motichur ladoo recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#np4
मोतीचूर लड्डू भारत की एक प्रसिद्ध मिठाई है|यह कोई भी खुशी का मौका हो या कोई पूजा हो जरूर बनाई जाती है|यह लड्डू खाने में बहुत टेस्टी लगते हैँ|

मोतीचूर लड्डू (motichur ladoo recipe in Hindi)

#np4
मोतीचूर लड्डू भारत की एक प्रसिद्ध मिठाई है|यह कोई भी खुशी का मौका हो या कोई पूजा हो जरूर बनाई जाती है|यह लड्डू खाने में बहुत टेस्टी लगते हैँ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
5लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 2 चम्मचऑयल
  4. 1/4 कपखरबूजे के बीज
  5. आवश्यकतानुसारलाल, पीला, हरा फ़ूड कलर
  6. चाशनी के लिए
  7. 2.5 कप पानी
  8. 3 कपचीनी
  9. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसारअसली घी बूँदी बनाने के लिए
  11. 1 चम्मचकटा पिस्ता

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सूजी, बेसन मिलाये|2टीस्पून ऑयल मिलाये औरकरीब डेढ कप पानी धीरे -धीरे मिलाते हुए पोरिंग कन्सिस्टेन्सी का बैटर बनाये5मिनट बैटर को फैंट ले |15मिनट ढक कर रखे और यदि बैटर गाढा लगें तो थोड़ा पानी और मिलाये|बैटर के 3भाग करें|1हिस्सा जिसमे पीला रंग मिलाना है ज्यादा ले|बाकी हरा और लाल हिस्सा कम ले|

  2. 2

    कढ़ाई में असली घी डालकर गरम करें और पहले पीले कलर की बूँदी छोटे छेद वाले बूँदी बनाने वाले झारे से बनाये|बूँदी को 2मिनट तल कर निकाल ले|बूँदी क्रिस्पी नहीं करनी हैँ|इसी तरह लाल और हरे रंग की बूँदी बनाये|

  3. 3

    जब बूँदी थोड़ी ठंडी हो जाये तो हाथ से क्रश कर ले|इससे बूँदी का आकार छोटा हो जायेगा |चाशनी बनाने के
    लिए ढ़ाई कप पानी और 3कप चीनी ले|गैस ऑन करें और जब चीनी घुल जाये तोइलायची पाउडर डाले|1तार की चाशनी बनाये|चाशनी में थोड़ा पीला रंग मिलाये|खरबूजे के बीज ड्राई रोस्ट करें|

  4. 4

    चाशनी में पहले पीले वाली बूँदी डाले फिर 2मिनट बाद हरी और लाल बूँदी भी डाले|15मिनट ढक कर रखे|रोस्टेड खरबूजे के बीज मिलाये|थोड़ा ठंडा पर लड्डू बना ले|पिस्ता से गार्निशकरें|होली पर रंग -बिरंगे मोती चूर लड्डू सबको खिलाये|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes