मालपुआ (Malpua recipe in hindi)

vandana indusoot
vandana indusoot @cook_8806388
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कपदूध
  3. 3 कपचीनी
  4. थोडा स्ट्रैंड्सकेसर
  5. आवश्यक्तानुसारबादाम लम्बाई में बारीक कट किये हुए
  6. 1 चुटकीइलाइची पाउडर
  7. आवश्यक्तानुसारपिस्ता बारीक़ कट किये हुए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में मैदा ले. फिर इसमें 1 चुटकी इलाइची पाउडर डाल लो और दूध के साथ इसका थिक बेटर बना लो.

  2. 2

    अब 10 मिनिट के लिए कवर कर के रख दे.

  3. 3

    अब एक कड़ाही ले & इसमें चीनी डाल कर 3 तार की चाशनी बना ले & इसमें थोडा सा केसर मिलाये. जब चाशनी बन जाये तब गैस ऑफ कर दे.

  4. 4

    अब एक पैन में देसी घी डाल ले..बस उतना ही घी डालना है जिससे मालपुआ अच्छी से बन जाये.

  5. 5

    गरम होने के बाद गैस को मध्यम पर करें.अब एक चम्मच से बेटर को घी में डालते जाये जैसी पाकोरडा बनाते है. लेकिन यह एक बार में दो ही बनेगे.

  6. 6

    जब बन जाये तब इनको चाशनी में डाल कर 15 मिनिट के लिए रख दे.

  7. 7

    अब एक प्लेट में निकाल कर रखें & बारीक़ कट किये हुए बादाम & पिस्ता से गार्निश कर के सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vandana indusoot
vandana indusoot @cook_8806388
पर

कमैंट्स

Similar Recipes