स्टीम्ड स्टफ पनियारम (Steamed stuff paniyaram recipe in hindi)

Mamta Agrawal
Mamta Agrawal @cook_9214619
Bihar

#healthy ये मल्टीग्रैन आटा से बानी हुई खट्टी मीठी डिश है जो पूरी तरह से हेल्थी और इनोवेटिव डिश है स्टीम्ड स्टफ पनियारम एक ट्विस्ट के साथ.

स्टीम्ड स्टफ पनियारम (Steamed stuff paniyaram recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#healthy ये मल्टीग्रैन आटा से बानी हुई खट्टी मीठी डिश है जो पूरी तरह से हेल्थी और इनोवेटिव डिश है स्टीम्ड स्टफ पनियारम एक ट्विस्ट के साथ.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. फॉर आटा
  2. 1/2कपमल्टीग्रैन आटा-
  3. 1 कपवीट आटा-
  4. 2 बड़ी चम्मच.आयल-
  5. 1 छोटा चम्मचनमक-
  6. फॉर फिलिंग
  7. 1कपचना दाल-( 4-5 घंटा भिगोई )
  8. 1/4 छोटा चम्मचहींग-
  9. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर-
  10. 1 छोटा चम्मचहल्दी-
  11. 1 छोटा चम्मचसांभर मसाला-
  12. 1/2 छोटा चम्मचनमक ( स्वादानुसार )
  13. फॉर नारियल स्टाफिंग
  14. 1कोकोनट-(ग्रांटेड)
  15. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर-
  16. 1 छोटा चम्मचनमक-
  17. 2 छोटा चम्मचचीनी-
  18. 1 बड़ी चम्मच.लेमन जूस-
  19. 1/2 कपधनिया लीव्स-(बारीक कटा)
  20. फॉर टेम्परिंग (चौंका)
  21. आयल-1बड़ा चम्मच
  22. 1 छोटा चम्मचराइ-
  23. 1 बड़ी चम्मच.तिल-
  24. 2ग्रीन चिल्ली-
  25. करी लीव्स-फ्यू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में दोनों आटा आयल और नमक मिला कर सॉफ्ट आटा पानी की सहायता से लगा ले और रख दे.

  2. 2

    अब चना दाल का पानी निकाल कर अच्छी तरह से धो ले फिर मिक्सी में मोटा पीस करके बाउल में निकाल कर उसमे सभी मसाले जैसे हींग नमक लाल मिर्च सांभर मसाला हल्दी और नमक मिला दे और साइड में रखे

  3. 3

    गुंथे हुए आटा से छोटी छोटी निम्बू के साइज की गोली बनाये और पूरी की तरह बेल कर एक चम्मच दाल का तैयार मसाला रखे और पोटली की तरह मोड़ दे इसी तरह सभी पोटली तैयार कर ले और एक स्टीमर में स्टीम कर ले.

  4. 4

    अब ग्रेटेड नारियल में लाल मिर्च चीनी धनिपटता (कटा हुआ) नमक और निम्बू का रस मिला कर मिक्स करके नारियल मसाला तैयार कर ले और स्टीम पोटली को बिच से क्रॉस का निशान बनाते हुए कटे पर निचे से जुड़ा रहे जैसा पिक्चर में दिखाया गया है काट ले और तैयार नारियल का मसाला भर कर सभी पनियारम तैयार कल ले.

  5. 5

    अब एक कढ़ाई गरम करें और उसमे आयल डाल कर गरम कर के राइ करी पत्ता हरी मिर्च तिल डाले और चलाये फिर सभी तैयार पोटली डालकर चलाये.आपका स्टीम्ड स्टफ पनियारम तैयार है.

  6. 6

    गरम गरम नारियल चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Agrawal
Mamta Agrawal @cook_9214619
पर
Bihar
mamta_bakery_studio
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes