आलू बैंगन (Aloo Baingan recipe in hindi)

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_10168342
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. १ बाउलबैंगन कटे हुए
  2. १ बाउलआलू कटे हुए
  3. 4-5टमाटर बारीक़ कटा
  4. १ छोटा चम्मचअदरक बारीक़ कटी
  5. 3-4हरी मिर्च बारीक़ कटी
  6. १-२ छोटा चम्मचधनिया बारीक़ कटा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. १ चम्मचहल्दी पाउडर
  9. १/२ चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. १ १/२ चम्मचधनिया सौंफ पाउडर
  11. १/२ चम्मचगरम मसाला
  12. १ चम्मचसाबुत धनिया के बीज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गैस पर कुकर गरम करें उसमे साबुत धनिया बीज को सुखा भुन ले.

  2. 2

    अब एक बाउल में नमक,लाल मिर्च पाउडर, धनिया,सौंफ पाउडर,हल्दी ले उसमे २ चम्मच पानी डाल कर घोल बना ले और कुकर में डाल कर पकाएं.

  3. 3

    अब उसमे बारीक़ कटी टमाटर, हरी मिर्च, अदरक डाल कर अच्छे से भुने.

  4. 4

    अब उसमे आलू बैंगन डाल कर मिलाये और हल्का सा पानी डाले अब कुकर का ढक्कन लगाए और १ सिटी आने पर ८-१० मिनट सिम पर पकाये.

  5. 5

    अब आलू बैंगन तैयार है गरम मसाला और बारीक़ कटी धनिया से गार्निश कर सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_10168342
पर

कमैंट्स

Similar Recipes