पिज़्ज़ा ढोकला (Pizza dhokla recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

पिज़्ज़ा ढोकला (Pizza dhokla recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ढोकला:-
  2. 150 ग्रामचना दाल
  3. 25 ग्रामउड़द डाल
  4. 25 ग्रामचावल
  5. 150 एम.एल.दही
  6. 150 एम.एल पानी
  7. 2 टी स्पूननमक
  8. 1 1/2 टी स्पूनक्रश हरी मिर्ची
  9. 1/4 टी स्पूननींबू का सत
  10. 3 टी स्पूनतेल
  11. 1/2 टी स्पूनसोडा
  12. मसाला :-
  13. 1प्याज (बड़े काटे हुए)
  14. 3सुखी लाल मिर्ची
  15. 3टमाटर (बड़े काटे हुए)
  16. 6कली लहसुन काट के
  17. 2 टी स्पूनतेल
  18. सजावट:-
  19. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  20. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  21. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  22. आवश्यकतानुसारकेचअप
  23. आवश्यकतानुसारचीज़ घिसी हुई
  24. 1/2 टीस्पूनओरेगेनो

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल और चावल को दरदरा सूखा पीस लो।उसमे नमक,हरी मिर्ची,नींबू का सत और गुनगुने पानी में दही मिला के डाल दें।5-6 घंटा ढक के रख दे बाद में भीगे हुए आटे में तेल और सोडा डालके अच्छे से मिलाकर एक ग्रीस की हुई थाली में डाल के 15मिनिट भाप में पका ले।ठंडा हो जाए तब कटोरी से दबाकर 4 राउंड पीस निकाल लें।

  2. 2

    मसाला:- एक कड़ाई में तेल डाल के गरम करने रक्खे। उसमे प्याज टमाटर लहसुन सुखी लाल मिर्च डालकर टमाटर नरम होने तक धीमी आंच पर भूनें।ठंडा होने पर ग्राइंड कर लें।कड़ाई में ग्राइंड किया हुआ मसाला गाढ़ा होने तक पकाएं।1/4टी स्पून नमक डाल के मिलाएं।

  3. 3

    सजावट:-। ढोकले को नीचे की तरफ तेल लगाके ओवन में नीचे की तरफ ब्राउन होने तक सैक लो।एक बड़ा चम्मच भरके मसाला ढोकले के उपर लगाएं। प्याज शिमला मिर्च डालें। चीज़ डालें।ओवन में10-15 मिनिट सैक लें।बाहर निकाल के उपर से चिली फ्लेक्स ओरेगेनो और केचअप डालके सर्व करो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes