रबड़ी सेविया विद फ्रूट केक (Rabri seviyan with fruit cake recipe in hindi)

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#फ्यूज़न फ़ूड

रबड़ी सेविया विद फ्रूट केक (Rabri seviyan with fruit cake recipe in hindi)

#फ्यूज़न फ़ूड

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.5 कपमैदा
  2. 3/4 कपपाउडर चीनी
  3. 3/4 कपमक्खन
  4. 3/4 कपदूध
  5. 1/2 कपकाजू
  6. 1/2 कपअखरोट
  7. 1/2 कपकिशमिश
  8. 1/2 कपबादाम
  9. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  10. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  11. 1/2 कपटूटी फ्रूटी
  12. 1/2 कपकन्डेन्स्ड मिल्क
  13. रबड़ी सेवियाँ के लिए
  14. 1 पैकेट सेविया,
  15. 6 टीस्पूनशक्कर,
  16. 2 टीस्पूनघी
  17. रबड़ी का सामान
  18. 1 लीदूध
  19. 4 टीस्पूनशक्कर,
  20. 4केसर धागे गर्म दूध में भिगोकर रखे

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    काजू, बादाम, अखरोट छोटे छोटे काट लीजिये, किशमिश के डंठल तोड़ कर कपड़े से पोंछ लीजिये।
    मैदा में बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिला कर 2 बार छलनी से छान लीजिये।

  2. 2

    किसी बड़े प्याले में मक्खन को पिघला कर नार्मल तापमान पर करके डाल लीजिये, पाउडर चीनी और कन्डेन्स्ड मिल्क भी प्याले में डालकर, चमचे से मिक्स करते हुये फैटिये, सारी चीजें अच्छी तरह मिक्स हो जाय और मिश्रण फूला हुआ दिखाई देने लगे, तब तक फैटिये।

  3. 3

    मिश्रण में 1/2 दूध डालकर, फैट कर मिक्स कर लीजिये, अब आधा मैदा मिक्स डालिये और अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये बचा हुआ दूध डालकर मिक्स कर लीजिये और सारी मैदा मिक्स डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये, कटे हुये ड्राई फूट और किशमिस और टूटी फ्रूटी डाल कर, अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये।केक के लिये मिश्रण तैयार है।

  4. 4

    ओवन को 180 डि. से. पर प्री हीट कर लीजिये।
    केक कन्टेनर को चारों ओर मक्खन या तेल से चिकना कर लीजिये, और तले में उसके बराबर का गोल बटर पेपर काट कर रखिये और उसे भी चिकना कर दीजिये।

  5. 5

    कन्टेनर में केक का मिश्रण डालिये। ओवन में रखिये और 180 डि. से. पर 25 मिनिट के लिये सैट कर दीजिये।

  6. 6

    25 मिनिट बाद केक को चैक कीजिये, केक अभी ब्राउन नहीं हुआ है, केक को 10 मिनिट के लिये और बेक होने दीजिये।केक ब्राउन तो लग रहा है, केक के अन्दर चाकू डालकर चैक कीजिये, चाकू यदि केक से बाह्र साफ निकलता है, तो केक बेक हो चुका है।

  7. 7

    रबडी सेवियाँ के लिए़ पैन में दूध उबालने रखे, दूध अाधा रह जाये तब तक उबाले।

  8. 8

    शक्कर मिलाये, सैफरन दूध मिलाए।

  9. 9

    दूसरे पैन में घी ड़ाले और सेविया ड़ाले और भुने।

  10. 10

    अब गाढ़े किए दूध में सेवियाँ डालकर तब तक उबाले जब तक सेवियाँ नरम न हो जाए।आँच बंद करें।

  11. 11

    तैयार फ़्रूट केक के टुकड़ों पर रबड़ी सेवियाँ डालकर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes