चीज़ी पुल अपार्ट गार्लिक ब्रेड (Cheesy pull apart garlic bread recipe in Hindi)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)

चीज़ी पुल अपार्ट गार्लिक ब्रेड (Cheesy pull apart garlic bread recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1ब्रेड
  1. ब्रेड बनाने के लिए-
  2. 1,1/2 कप मैदा
  3. 1,1/2 छोटी चम्मच यीस्ट (तैयार खमीर)
  4. 1,1/2 छोटी चम्मच चीनी
  5. 1 छोटी चम्मचनमक
  6. 1,1/2 चम्मच मिल्क पाउडर
  7. 1 चम्मचबटर
  8. 3/4 कपगुनगुना पानी (या जरूरत के अनुसार)
  9. गार्लिक बटर बनाने के लिए-
  10. 50 मिली लीटर बटर
  11. 50 मिली लीटर ऑलिव ऑयल
  12. 1 छोटी चम्मचमिक्स्ड हर्ब्स
  13. 1/2 छोटी चम्मचचिल्ली फलैक्स
  14. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  15. 10-12लहसुन की कलिया बारीक कटी हुई
  16. 1 चम्मचहरा धनिया पत्ती कटा हुआ।
  17. सर्विंग के लिए-
  18. 150 ग्राममोजोरोला चीज़
  19. 1/2 छोटी चम्मचमिक्स्ड हर्ब्स
  20. 1/2 छोटी चम्मचचिल्ली फलैक्स
  21. आवश्यकतानुसार थोड़ा हरा धनिया पत्ती कटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में गुनगुना पानी और चीनी डालकर मिलाएं, यीस्ट डालें और बिना चलाए ढककर 5 मिनट के लिए रख दें, यीस्ट फूलने के बाद ब्रेड बनाने की सभी सामग्री को (बटर को छोड़कर) एक एक करके बाउल में डालें और नर्म आटा गूँथ कर तैयार कर लें।

  2. 2

    बटर डालें और 5 -7 मिनट तक आटे को गूँथते रहे,नरम,मुलायम और लचीला होने तक।अब उसे मलमल के गीले कपड़े से ढककर 1 घंटे के लिए गरम जगह पर रख दें।

  3. 3

    एक घंटे के बाद फिर से एक बार आटे को पंच करते हुए लचीला बना लें।आटे को एक ग्रीस किए हुए गोल केक टिन में रखकर 30 मिनट के लिए और ढककर रख दें।

  4. 4

    इसी दौरान गार्लिक बटर तैयार कर लें, गार्लिक बटर बनाने के लिए एक पैन में बटर और ऑलिव ऑइल डालकर गर्म करें, मिक्स्ड हर्ब्स, चिल्ली फलैक्स और नमक डालकर चलायें, लहसुन डालें,हरा धनिया डालें और पकने के बाद आंच बंद कर दे।

  5. 5

    अब ब्रेड को प्रीहीट किये हुए माईक्रोवेव में 25 - 30 मिनट तक के लिए बेक कर लें,180℃ पर।

  6. 6

    बेक होने के बाद ब्रश की सहायता से ब्रेड पर बटर लगाए और हल्के गीले कपड़े से ढककर 1 घंटे के लिए ठंडा होने के लिए रख दें।

  7. 7

    ठंडा होने के बाद तेज़ चाकू की सहायता से 1-1 cm की दूरी पर दोनों तरफ से कट लगा लें, ब्रेड को पूरा नीचे तक ना काटे।

  8. 8

    अब तैयार किया हुआ गार्लिक बटर ब्रेड की प्रत्येक स्लाइस में चम्मच की सहायता से डालें ।

  9. 9

    अब कदूकस किया हुआ चीज़ सभी स्लाइसेस में भरें, ऊपर से मिक्स्ड हर्ब्स, चिल्ली फलैक्स,और हरा धनिया छिड़के और माईक्रोवेव में 5-7 मिनट तक बेक कर लें।चीज़ पिघलने तक।

  10. 10

    चीज़ी पुल अपार्ट गार्लिक ब्रेड बनकर तैयार है,अपनी पसंद की सॉस के साथ गर्म गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

Similar Recipes