पंजाबी राजमा चावल (Punjabi Rajma Masala recipe in Hindi)

Khushi bhardwaj
Khushi bhardwaj @cook_15557266

#KKR
#Cookpad
#PunjabRajmaChawal
Cookpad के सभी रीडर्स को नमस्कार, यहाँ मैं आपके लिए पंजाब के मशहूर राजमा चावल लाइ हूँ जिसे बनाने में सिर्फ 30 मिनट लगेंगे. वैसे तो आप भी अपने घर में राजमा चावल बनाते ही होंगे लेकिन कहीं न कहीं कुछ मिस हो जाता होगा तो थोडे ध्यान से पढ़िए और जान लीजिये इसे बनाने की विधि.

पंजाबी राजमा चावल (Punjabi Rajma Masala recipe in Hindi)

#KKR
#Cookpad
#PunjabRajmaChawal
Cookpad के सभी रीडर्स को नमस्कार, यहाँ मैं आपके लिए पंजाब के मशहूर राजमा चावल लाइ हूँ जिसे बनाने में सिर्फ 30 मिनट लगेंगे. वैसे तो आप भी अपने घर में राजमा चावल बनाते ही होंगे लेकिन कहीं न कहीं कुछ मिस हो जाता होगा तो थोडे ध्यान से पढ़िए और जान लीजिये इसे बनाने की विधि.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी राजमा
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचघनिया पाउडर
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 2 छोटी चम्मचनमक
  10. 1/2 चम्मचगरम मासाला
  11. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. चावल सामग्री
  14. 1 गिलास चावल
  15. नमक स्वादुनुसार
  16. 1/2 चम्मच जीरा
  17. 1 बड़ा चम्मचरीफाइंड आयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    राजमा बनाने की विधि : को कुकर में ङाले एक कटोरी राजमा में तीन कटोरी पानी डाले. एक चम्मच नमक डाले और चार से पाँच सीटी लगा दे जब तक कुकर की गैस निकलती है तक गैस पर कढाई रखे. तेल डाले जीरा भुने. अदरक लहसुन का पेस्ट डाले. भुने बारीक प्याज काट कर डाले, ब्राउन होने तक भुने. हरी मिर्च टमाटर काट कर डाले अच्छे से मिलाय टमाटर को अच्छे से गला ले सारे मासाले डाले और भुने कुकर को खोल कर उसमे एक कटोरी ठन्डा पानी डाले दे. अब जो मसाला तैयार किया है वो कुकर मे डाल दे नमक डाल दे 2,3 सीटी लगा ले राजमा तैयार है.

  2. 2

    चावल बनाने की विधि: चावल को आधे घंटे तक भिगो कर रख दें. कुकर में तेल डाले. तेल जब गरम हो जाये तो उसमें जीरा डाले और भिगोये चावल को उसमें दाल दें. धीमी आंच पर पाँच मिनट तक भुने. फिर थोडा सा नमक डालें. जिस गिलास से आपने चावल लिए उस्सी गिलास से दो गिलास पानी दाल दें. कुकर का ढक्कन बंद करें और १ सिटी आने पर गैस बंद कर दें. बस आपके चावल तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Khushi bhardwaj
Khushi bhardwaj @cook_15557266
पर

कमैंट्स

Similar Recipes