वेज दम बिरयानी (veg dum biryani recipe in Hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा

#auguststar
#time
बिरयानी बनाने मे बहुत समय लगता है और सबका अपना अपना तरीका होता है मुझे मेरा तरिका बहुत आसान लगता है और मेरे परिवार मे सबको बहुत पसंद आता है

वेज दम बिरयानी (veg dum biryani recipe in Hindi)

#auguststar
#time
बिरयानी बनाने मे बहुत समय लगता है और सबका अपना अपना तरीका होता है मुझे मेरा तरिका बहुत आसान लगता है और मेरे परिवार मे सबको बहुत पसंद आता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. चावल के लिए:
  2. 8 कपपानी
  3. 2तेज पत्ता
  4. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  5. 1/2 चम्मचलौंग
  6. 1चक्र फूल
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 500 ग्रामबासमती चावल
  11. बिरीयानी ग्रेवी के लिए आबश्यक
  12. 2 चम्मचतेल
  13. 1 चम्मचघी
  14. 1तेज पत्ता
  15. 2 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  16. 1/2 चम्मचलौंग
  17. 1चक्र फूल
  18. 1 छोटा चम्मचजीरा
  19. 4इलायची
  20. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  21. 1 चम्मचअदरक-लहसुन का पेस्ट
  22. 2 कपकटे हुए मिश्रित सब्जियां(गाजर,आलू,फुलगोबी,कैपसिकम,बिन)
  23. 1 कपदही
  24. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  25. 1/2 चम्मचहल्दी
  26. 2 चम्मचबिरयानी मसाला पाउडर
  27. 1 चम्मचनमक
  28. 1 कपपानी
  29. 200ग्राम पनीर
  30. 2 चम्मचधनिया पुदीना पेस्ट
  31. अन्न्यान सामग्री
  32. 1/4 कपपुदीना, कटा हुआ
  33. 1/4 कपधनिया, कटा हुआ
  34. 1 चम्मचघी
  35. 1/2 कपतले हुए प्याज
  36. 2 चम्मच केवड़ा एसेन्स
  37. 2 चम्मचगुलाबजल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले, एक बड़े पतिले मे पानी ले उसमे तेजपत्ता,दालचीनी,लौंग,चक्र फूल,काली मिर्च,तेल और नमक डालकर उबाले अब बासमती चावल धोकर डालें और अच्छी तरह से मिलाए फिर 10 मिनट तक या चावल को लगभग पकने तक उबालें। (चावल को पूरी तरह से न पकाएं, क्योंकि बिरयानी बनाते समय इसे दम में पकाया जाएगा) फिर आधे पके चावल को छान लिजीए

  2. 2

    अब पेहले ग्रेवी के लिए एक पेस्ट तैयार कर लीजिए इसके लिए एक कटोरी मे दही मिर्च पाउडर हल्दीनमक बिरयानी मसाला धनिया पुदीना पेस्ट मिक्स करके रखे

  3. 3

    सबसे पहले एक बड़ी कड़ाई मे तेल और घी गरम करे फिर उसमे तेजपत्ता,दालचीनी,लौंग,चक्र फूल,इलायची,जीरा डाले मसाले को सुगंधित होने तक भुने फिर कटे हुए प्याज़ डाले और अच्छी तरह से भुने फिर इसके बाद अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और भुने

  4. 4

    इसके बाद कटे हुए कैपसिकम डालकर भुने फिर कटे हुए मिक्स्ड वेजिटेबल (गाजर, गोभी, आलू, बीन्स) डालें और 2 मिनट के लिए भूनें।

  5. 5

    सबजियां हलकी भुन जाने के बाद ग्रेवी के लिए जो पेस्ट तैयार किया था उसको सबजीयों मे डाले और धिमी आँच पर पकाए

  6. 6

    आखिर मे १ कप पानी दे और पनिर डालकर धीमी आंच पर ग्रेवी को ५ से १० मिनट पकाए

  7. 7

    ग्रेवी तैयार होने के बाद एक कुकर ले उसमे तैयार बिरयानी ग्रेवी की एक परत फैलाए फिर पका हुआ साथ की एक परत दे फिर कुछ कटा हुआ पुदीना, धनिया, तले हुए प्याज़ गुलाबजल और केवडा एसेंस फैलाए एसै ही २ या ३ परत ग्रेवी और चावल का बनाए और फिर ढकन लगाकर गुंथे हुए आटे की लोई से कुकर को सिल करके धिमी आँच पर १५ से २० मिनट तक पकाए

  8. 8

    अब बिरयानी पक कर तैयार है इसको गरमा गरम सर्व करे रायता के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes