पंजाबी  मसाला  छोले (Punjabi Masala Chole Recipe in Hindi)

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

पंजाबी  मसाला  छोले (Punjabi Masala Chole Recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी छोले पानी मे 6-7 घंटे भिगोये हुए
  2. 1 छोटी चम्मचचायपत्ती
  3. 2तेजपत्ता
  4. 2-3लौंग
  5. 2-3इलायची
  6. 1दालचीनी का टुकड़ा
  7. 2प्याज़ कटा हुआ
  8. 7-8कली लहसुन की
  9. 2 इंचअदरक का टुकड़ा
  10. 4उबले हुए टमाटर
  11. 1-1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर /टेस्टनुसार
  12. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  14. थोड़ी सी कटी हुयी हरी धनिया पत्ती
  15. नमक स्वादनुसार
  16. 2 बड़ी चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले भिगोये हुए छोले को धो के उन्हें एक कुकर के डिब्बे मे डाले अब एक कॉटन पाउच या पतला सा कपड़ा ले उसमे चायपत्ती और सभी साबुत गरम मसाला डालेफिर उसको उपर से मुँह बंद करके छोले मे डुबोये और छोले को कुकर मे उबाले 2-3 सीटी करें

  2. 2

    सीटी होने पर कुकर ठंडा हो जाये तो उसमे से चने (छोले) का बाउल निकाले और उसमे से चायपत्ती वाली पोटली निकाल ले अब टमाटर लहसुन अदरक लाल मिर्च पाउडर इन सबको मिक्सी जार मे डाले और उसका पेस्ट तयार कर ले

  3. 3

    पेस्ट तयार होने के बाद एक पैन लीजिये उसमे तेल गर्म करें तेल गर्म होने पर प्याज़ डाले प्याज़ हल्की गुलाबी होने पर टमाटर का पेस्ट मिलाये

  4. 4

    अब मसाला को धीमी आंच पर भुने 2 मिनट फिर नमक डाले थोड़ा सा और 2 मिनट के लिये ढक कर पकने दे अब उसमे छोले मिलाये उबले हुए धनिया पाउडर और छोले मसाला डाले मिलाये थोड़ा सा नमक मिलाये क्युकी हम पहले मसाला भूनते समय मिला चुके है

  5. 5

    वापिस से 2 मिनट के लिए ढककर पकने दे अब ढक्क्न हटा कर कसूरी मेथी मिलाये फिर से 1 मिनट के लिए ढके और पकने दीजिये

  6. 6

    जब छोले मसाला पूरी तरह तयार हो जाये तो उपर से हरी धनिया पत्ती डाले मिलाये और सर्विंग बाउल मे निकाले उपर से धनिया पत्ती से गार्निश करें और सर्व करें स्वादिस्ट पंजाबी छोले मसाला रोटी पराठा पूरी या भटूरे के साथ.... मेने इन्हे सर्व किया है भटूरे के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes