कढ़ी पकौड़ा (kadhi pakoda recipe in hindi)

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपखट्टा दही या छाछ
  2. 2 चम्मचबेसन
  3. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर (ऑप्शनल)
  5. 1/4 चम्मचहींग
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मचराई
  8. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  9. 1 बड़ी चम्मच तेल
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 5-8करी पत्ता
  12. पकौड़े के लिए सामग्री:-
  13. 1 कपबेसन
  14. चुटकीभर सोडा
  15. 1/4 चम्मचनमक
  16. 2-3 कपतलने के लिए तेल
  17. तड़के के लिए सामग्री:-
  18. 2साबुत लाल मिर्च
  19. 3-5करी पत्ता
  20. 1/2 चम्मचराई चुटकी भर हींग
  21. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन और दही को नमक,हल्दी मिलाकर फेटे

  2. 2

    कड़ाई में तेल गरम करें जीरा,राई,मेथी दाना चटकाए अब करी पत्ता,हींग डाले और 2 कप करीब पानी डाले चम्मच से चलाते हुए बेसन,दही का घोल मिलाए और 1-2 उबाल आने पर आंच धीमी कर दे

  3. 3

    दूसरी कड़ाई में तेल गरम करें बेसन में सोडा,नमक मिलाकर अच्छे से फेटे और गोल गोल पकौड़े बनाए आकार आप बड़ा छोटा मनपसंद रख सकते हैं

  4. 4

    कढ़ी जब अच्छे से उबल जाए करीब 15-20 मिनट तब आंच बंद करके तुरंत पकौड़े डाले और ढ़क कर 10 मिनट के लिए रखें

  5. 5

    आप चाहें तो बिना तड़के के भी कढ़ी खा सकते हैं तड़के के लिए पैन में तेल गरम करें राई चटकाए लाल मिर्च और करी पत्ता,हींग डाले इस छोक को कढ़ी के उपर डाले

  6. 6

    तैयार कढ़ी को चावल,रोटी के साथ गरमागरम सर्व करें

  7. 7

    नोट:- कढ़ी को गाढ़ा या पतला आप अपने स्वादानुसार कर सकते हैं बस पानी की मात्रा को कम,ज्यादा करना है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
पर

Similar Recipes