खीरे की कढ़ी (Kheere ki kadhi recipe in Hindi)

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511

#sawan
सात्विक खीरे की कढ़ी जो स्वाद ,सेहत से भरपूर हैं

खीरे की कढ़ी (Kheere ki kadhi recipe in Hindi)

#sawan
सात्विक खीरे की कढ़ी जो स्वाद ,सेहत से भरपूर हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1बड़ा खीरा छीलकर कटा हुआ
  2. 1 कपखट्टा दही
  3. 1 चम्मचबेसन
  4. 5-6करी पत्ता
  5. 1हरी मिर्च
  6. 1/2 छोटी चम्मचराई
  7. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  8. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचतेल
  10. 1/4 चम्मचहींग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. उपर से तड़के के लिए
  13. 1 चम्मचतेल
  14. 2-4लाल साबुत मिर्च
  15. 1/2 चम्मचराई व जीरा
  16. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मोटे तल की कड़ाई में तेल गरम करें इसमें राई,जीरा व करी पत्ता चटकाए

  2. 2

    अब इसमें कटे हुए खीरा को डाले साथ ही साथ हल्दी पाउडर,हींग व नमक भी डाले और ढ़क कर नरम होने तक पकाए बीच में चम्मच से चलाते रहे

  3. 3

    अब दही में दुगना पानी मिलाए और बेसन मिलाकर मथनी से या मिक्सर,बीटर से चिकना घोल तैयार करें

  4. 4

    अब नरम हुए खीरे में थोड़ा सा पानी डालकर 1-2 उबाल आने तक पकाए और चम्मच से चलाते हुए दही को मिलाए मध्यम आंच पर इसे पकने दें

  5. 5

    करीब 10 -12 मिनट उबलने पर कढ़ी बनकर तैयार हो जाएगी आप अपने स्वादनुसार कढ़ी को गाढ़ा व पतला रखें अब पैन में तेल गरम करें राई जीरा चटकाए साबुत लाल मिर्च,हींग व लाल मिर्च पाउडर डाले और इस तड़के को बनी हुई कढ़ी के उपर डालकर 5मिनट के लिए ढ़ककर रखें

  6. 6

    तैयार कढ़ी को मनपसंद चावल,रोटी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
पर

Similar Recipes