मोल्टन कर्ड कस्टर्ड चॉकलेट बाईट (Moltan curd custard chocolate bite recipe in hindi)

Sunita Maheshwari
Sunita Maheshwari @cook_12074260
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमिल्क (दूध)
  2. 1 कपहंग कर्ड
  3. 2 छोटे चम्मच कस्टर्ड पाउडर
  4. 4 छोटे चम्मचचीनी
  5. 1 छोटे चम्मच इलाईची पॉवडर
  6. 1 चम्मचकटे काजू बादाम
  7. 1 छोटे चम्मचटूटी फ्रूटी
  8. चॉकलेट स्लैब आवश्यकतानुसार
  9. सजावट समग्री... प्लेटिंग के लिये.. फूल, स्ट्रॉबेर्री सॉस.

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बर्तन में दूध को उबलने के लिये रख दीजिये,

  2. 2

    1/4 कप ठंडा दूध मे कस्टर्ड पाउडर डालकर अच्छी तरह घोलिये!

  3. 3

    दूध में उबाल आने के बाद कस्टर्ड घोल डालते जाइये, और दूध को चमचे से चलाते जाइये.

  4. 4

    चीनी, इलाइची पाउडर व कटे काजू, बादाम भी डाल दीजिये.

  5. 5

    कस्टर्ड को दूध के साथ लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पका लीजिये.

  6. 6

    अब इसे ठंडा कर लेगे. फिर इसमें हंग कर्ड को मिलायेगे व अच्छे से मिक्स कर देंगे.

  7. 7

    ड्राई त्रुटी फ्रूटी को मिला देंगे.

  8. 8

    .अब डब्बल बायलर की सहायता से चॉकलेट को पिघला लेंगे.

  9. 9

    सिलिकॉन मफिन मोल्ड / चॉकलेट मोल्ड को लेंगे.

  10. 10

    सारे साइड पर चॉकलेट की पतली सतह लगा देंगे और एक मिनिट तक फ्रिज मे सेट होने रख देंगे.

  11. 11

    इसके बाद इन मोल्डस मे कर्ड कस्टर्ड को भर देंगे और 5मिनट तक फ्रीज़ मे फिर से रखेंगे.

  12. 12

    चाकू से चॉकलेट बाईट को कट करेगे तो इसमें से कर्ड कस्टर्ड बाहर निकलेगा. तो इस तरह से हमारी कर्ड कस्टर्ड चॉकलेट बाईट खाने को तैयार हैँ जो को बहुत ही स्वादिष्ट हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Maheshwari
Sunita Maheshwari @cook_12074260
पर

कमैंट्स (2)

Jhanvi Chandwani
Jhanvi Chandwani @cook_13887321
Di sweetsour k contest ka result aaya kya..aapne b is contest me part liya tha.or mene b liya tha.pr result ka mujhe kuch pta nhi h.agar ho ske to mujhe btaiyega

Similar Recipes