चिकन हांडी (Chicken handi recipe in Hindi)

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra

,#ईददावत
शाही खाने की बात की जाए तो चिकन हांडी का जिक्र आता है, ये स्वाद में इतनी खास है की जो भी इसको एक बार चख ले तो इसके स्वाद का कायल हो जाता है।तो ईद के अवसर पर अपने खास के लिए "चिकन हांडी' बनाइये और इस के स्वाद का लुत्फ उठाइये।

चिकन हांडी (Chicken handi recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

,#ईददावत
शाही खाने की बात की जाए तो चिकन हांडी का जिक्र आता है, ये स्वाद में इतनी खास है की जो भी इसको एक बार चख ले तो इसके स्वाद का कायल हो जाता है।तो ईद के अवसर पर अपने खास के लिए "चिकन हांडी' बनाइये और इस के स्वाद का लुत्फ उठाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामब्रायलर चिकन बोनलेस,/बोन सहित
  2. 100घी
  3. 100 ग्रामदही
  4. 2 टेबल स्पून क्रीम
  5. 2बड़े प्याज़ बारीक कटे हुए
  6. 2बारीक कटे टमाटर
  7. 2बारीक कटी हरि मिर्च
  8. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  9. 1 चम्मचकसी हुई अदरक
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पावडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पावडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पावडर
  13. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला पावडर
  14. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  15. 1 चम्मचजीरा
  16. 1 चम्मचसाबूत धनिया
  17. 1 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चिकन को अच्छी तरह धो कर अलग रख दे

  2. 2

    अब एक पैन में जीरा व साबूत धनिया भून ले फिर उसे दरदरा कूट ले ओर अलग रख दे.

  3. 3

    अब एक पैन में घी डाले ओर बारीक कटे प्याज डाल कर सुनहरी होने तक भून ले. अब इसमे में अदरक,लहसुन का पेस्ट डाले ओर 1-2 मिनिट तक भुने. अब बारीक कटे टमाटर डाले ओर टमाटर नरम होने तक पकाये,अब बारीक कटी हरि मिर्च डाल ओर भुने

  4. 4

    अब चिकन डाले ओर 2-3 मिनट तक भुने

  5. 5

    अब पहले से बनाये हुए कुटा जीरा ओर साबुत धनिया के पावडर को आधा डाले ओर आधा अलग रख दे ओर अब हल्दी,धनिया पावडर,लालमिर्च पावडर ओर नमक डाल कर 3-4 मिनिट तेज आंच पर भुन ले

  6. 6

    अब आंच कम कर दे ओर दही मिलाये ओर मिक्स करे और 2-3 मिनिट तक पकाये

  7. 7

    अब ढक्कन से ढक कर कम आंच पर 10 मिनिट तक पकने दे

  8. 8

    अब कसूरी मेथी ओर क्रीम डाल कर अच्छे से मिक्स करे ओर 3-4 मिनिट तक ओर पकाये

  9. 9

    अब बाकी का कुटा जीरा ओर धनिये का पावडर और गरम मसाला डाल कर मिक्स करे औरआधा कप पानी डाल कर ढक दे ओर 5 मिनिट तक और पकाये

  10. 10

    लीजिये चिकन हंडी बन कर तैयार है

  11. 11

    बारीक कटे धनिये से गार्निश करे ओर गरमा गरम रुमाली रोटी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes