चिकन पुलाव (Chicken Pulao recipe in Hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

#GA4 #week15 #Chicken सर्दी में गरम गरम खाना बहुत अच्छा लगता है और गरम पुलाव की तो बात ही कुछ और है उसमें भी चिकन का पुलाव तो सोने पर सुहागा हो जाता है उन लोगो के लिए जो चिकन लवर्स हो।तो आज बनाया है चिकन पुलाव जिसको मेरे तरिके से पेश किया है ।

चिकन पुलाव (Chicken Pulao recipe in Hindi)

#GA4 #week15 #Chicken सर्दी में गरम गरम खाना बहुत अच्छा लगता है और गरम पुलाव की तो बात ही कुछ और है उसमें भी चिकन का पुलाव तो सोने पर सुहागा हो जाता है उन लोगो के लिए जो चिकन लवर्स हो।तो आज बनाया है चिकन पुलाव जिसको मेरे तरिके से पेश किया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घन्टा 10मिनिट
4लोग
  1. 1/2 केजीचिकन
  2. 1 1/2 बाउलचावल-(बासमती राइस)- भिगे हुए ।
  3. 1 चम्मच साबूत गरम मसाला मिक्स-
  4. आवश्यकतानुसारतेल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. -1 चम्मचमिर्ची पाउडर
  7. -1/2 चम्मचहल्दी
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर-
  9. 10-12केसर- धागे (पानी में भिगी हुई)
  10. -1बाउललहसुन छिला हुवा।
  11. 1इन्च अदरक-टुकडा
  12. 4प्याज़-कटे हुवे
  13. 1बाउल दही-मसाला के लिए (1बाउल रायता के लीये)
  14. 2-3 चम्मच अनार छिले हुवे-
  15. 1खीरा-बारीक कटा हुआ ।
  16. आवश्कता अनुसारपानी
  17. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर -
  18. 1 छोटी चम्मचकसुरि मेथी-
  19. 1 छोटी चम्मचनीम्बू-का रस-

कुकिंग निर्देश

1घन्टा 10मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले चिकन को साफ धो लेंगे और उसमें थोड़ा नमक,1टि स्पून ऑयल,1/4टि स्पून मिर्ची पाउडर,1/4टि स्पून हल्दी-1टि स्पून दही,1/4टि स्पून गरम मसाला पाउडर,डाल कर मिक्स करेंगे ।अब इस मेरीनेट चिकन को फ्रिज में 1/2घन्टा कम से कम रख देते हैं ।

  2. 2

    अब एक कड़ाई कौ गैस पर रख देते हैं और तेल डाल कर गरम करेँगे ।तेल गरम हो जाये तब साबुत गरम मसाला डाल कर तडका लगा लेंगे फिर 2प्याज़ कटे हुए डाल कर फ्राई करेंगे लाल होने तक।प्याज़ लाल हो तब तक लहसुन,अदरक,प्याज़ को मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लेंगे ।लहसुन कि 8-10कलिया बाद में डालने के लिए रख दें ।

  3. 3

    प्याज़ लाल हो जाये तब सारा मेरिनेट चिकन डाल देते हैं 2मिनिट फ्राई करेंगे फिर मेरिनेट के बाद सारेबचे हुवे पाउडर मसालेऔर लहसुन अदरक का पेस्ट,डाल दें और 10-15मिनिट तक पकाएँगे।15 मिनिट बादसाबुत लहसुन की 8-10कलियाँ,कसुरि मेथी और दही डाल कर भूने फिर सब को एक साथ मिलाते हुये 10मिनिट पकाएंगे।पानी जरुरत के हिसाब से डाल दें ।जब चिकन पूरा भून जाये मसालो के साथ तो गेस बन्द करदेंगें ।कसुरि मेथी और मसालो की खुशभू के साथ चिकन रेडी है ।

  4. 4

    अब चावल बनायेंगे।एक पेन मे पानी डालकर बोइल्ड करेंगे उसमे भिगे हुवे चावल, नमकऔर 1टि स्पून तेल डाल करचावल बोइल्ड कर लेंगे। चावल बोइल्ड हो जाये तब गेस बन्द कर लेंगेअब केसर और नींबू का रस रेडी कर लेंगे।

  5. 5

    चावल भी बन कर रेडी है ।तोएक सर्विंग डिश में पहले थोड़े चावल डाल देंगे।फिर उन चावलो पर थोड़ा चिकन डाल देते हैं ।फिर वापस चावल डाल कर केसर और नींबू का रस डाल देते हैं ।और ऐसे 2-3बार लेयर जमा करऊपर से चिकन डाल देंगे।तो अब हमारा लजीज़ चिकन पुलाव रेडी है । इसके लिये अब रायता बना लेंगे ।

  6. 6

    दही को एक बाउल में लेंगे।दही को फेट कर उसमें कटा खीरा,प्याज़ नमक,काला नमक,मिर्ची पाउडर चुटकी भर जीरा पाउडर डालकर मिक्स कर रायता बना लेंगे ।चिकन पुलाव के साथ रायता बहुत अच्छा लगता है ।अब हमारा पुलाव और रायता सब रेडी है सर्व करेंगे।सर्विंग प्लेट में पुलाव को सलाद और रायता को रख देते हैं और अनार, से गर्निशींग कर लेंगे।अब पुलाव कोगरम गरम खाने का मजा लेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes