पंजाबी चिकन (Punjabi Chicken Recipe In Hindi)

Mahek Naaz
Mahek Naaz @maheknaaz1006
hyderabad

#ebook2020
#state9
#post1
पंजाब का खाना मतलब टेस्टी खाना, पंजाबी खाने का तो कोई भी मुकाबला नहीं होता है और अगर वह नॉन वेज डिश है तो फिर उसके कहने ही क्‍या तेज़ मसाले में पका हुआ चिकन खुशबूदार होने के साथ साथ स्‍वाद भी बहुत अच्छा होता है.
अगर आप चिकन खाने के शौकीन हैं तो फिर आपको एक अलग स्वाद देगा पंजाबी चिकन, यह घर पर ही बहुत आसानी से बना सकते, और सभी को बहुत पसंद आएगा.

पंजाबी चिकन (Punjabi Chicken Recipe In Hindi)

#ebook2020
#state9
#post1
पंजाब का खाना मतलब टेस्टी खाना, पंजाबी खाने का तो कोई भी मुकाबला नहीं होता है और अगर वह नॉन वेज डिश है तो फिर उसके कहने ही क्‍या तेज़ मसाले में पका हुआ चिकन खुशबूदार होने के साथ साथ स्‍वाद भी बहुत अच्छा होता है.
अगर आप चिकन खाने के शौकीन हैं तो फिर आपको एक अलग स्वाद देगा पंजाबी चिकन, यह घर पर ही बहुत आसानी से बना सकते, और सभी को बहुत पसंद आएगा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4/5 सर्विंग
  1. 500 ग्रामचिकन
  2. 1/2 कपदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2प्याज़ (कटे हुए)
  5. 2टमाटर (कटे हुए)
  6. 1टेबल चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  9. 3/4लौंग
  10. 2/3छोटी एलची
  11. 1/2 इंचदाल चीनी
  12. 1तेज पत्ता
  13. 2 टेबल चम्मच तेल
  14. 1 टेबल चम्मच मिर्च पाउडर
  15. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1/2 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  17. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1 छोटा चम्मचगरम मसला पाउडर
  19. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  20. 1/2 कपधनिया पत्ता (कटे हुए)

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    चिकन पीस को अच्‍छी तरह धोकर उसमे सारे मसाले दही और 1/2 चम्मच तेल डाल कर अच्छे से मिक्स करके 30 मिनट के लिए मैरिनेट करने के लिए रख दे.

  2. 2

    अब पैन में तेल डालकर गर्म करें, धीमी आंच पर रखें. जब तेल गरम हो जाए तब इसमें जीरा, दालचीनी, लौंग, तेजपत्ता और इलायची डालकर 15-20 सेकेंड तक भूनें. फिर प्‍याज डालें और भूरा होने तक पकाएं.

  3. 3

    इसके बाद इसमें अदरक-लहसुन पेस्‍ट, हरी मिर्च कट के डालें और जब यह लगभग सुनहरा हो जाए तब इसमें टमाटर, लाल मिर्च पाउडर, हल्‍दी पाउडर, जीरा पाउडर,धनिया पाउडर, गरम मसला पाउडर, कसूरी मेथी और 5 मिनट तक भूनें.
    अब इसमें चिकन पीस डालें फिर नमक और तैयार किया गरम मसाला मिलाकर 5-7 मिनट तक पकाएं.

  4. 4

    इसके बाद एक कप पानी डालकर पैन का ढक्‍कन बंद कर हल्‍की आंच पर 20 मिनट तक चिकन पकने दें.चिकन से मसला तेल अलग हो जाये तो डिश तैयार है, उसके बाद आंच बंद कर दें और पंजाबी चिकन को धनिया पत्ति से गार्निश कर गरमागरम चावल, रोटी, पराठा के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahek Naaz
Mahek Naaz @maheknaaz1006
पर
hyderabad

Similar Recipes