पनीर टिक्का मखनी (Paneer Tikka Makhani Recipe In Hindi)

पुनम साहू
पुनम साहू @cook_26077722
नालासोपारा

पनीर टिक्का तो हम सब ने बनाई है लेकिन पनीर टिक्का मखनी कुछ अलग है बनाकर जरूर देखिए

पनीर टिक्का मखनी (Paneer Tikka Makhani Recipe In Hindi)

पनीर टिक्का तो हम सब ने बनाई है लेकिन पनीर टिक्का मखनी कुछ अलग है बनाकर जरूर देखिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. 8-10मीडियम साइज के टमाटर
  2. 8-10लहसुन की कलियां
  3. 1अदरक का छोटा टुकड़ा
  4. 3-4हरी मिर्च
  5. 2 चम्मचहरी धनिया की जड़
  6. 4-5लौंग
  7. 1बड़ी इलायची
  8. 2छोटी इलायची
  9. 8-10काला मरी
  10. 2दालचीनी के टुकड़े
  11. 2हरे पत्ते गरम मसाला में
  12. 2-3मीडियम साइज के प्याज
  13. 7-8काजू
  14. पनीर टिक्की की वेल्डिंग के लिए
  15. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 2 चम्मचसरसों का तेल
  18. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  19. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  20. 2 चम्मचचने का आटा बेसन
  21. स्वाद अनुसारकाला नमक
  22. 2 चम्मच टंगी हुई दही
  23. 1/2 किलोपनीर मीडियम साइज
  24. मखनी बनाने के लिए
  25. 2प्याज बारीक कटे हुए
  26. 1अदरक लहसुन का पेस्ट
  27. 1 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  28. 1 कपपानी
  29. 2 चम्मचअमूल बटर
  30. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  31. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  32. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पेन लेंगे उसमें टमाटर को काट के डाल देंगे उसमें लहसुन की कलियां, अदरक, हरा धनिया की जड़, हरी मिर्ची और लौंग, इलायची, दालचीनी, हरी पत्ती, कालामेरी डाल देंगे और इसमें प्याज़ और काजू भी डाल देंगे और 3 कप पानी डाल देंगे और 2 चम्मच तेल भी डाल देंगे उसे अच्छी तरह से 10 से 15 मिनट तक उबाल लेंगे उबल जाए तो उसे अच्छी तरह से ठंडा करके इसमें से गर्म मसाले जो आंखें हमने डाले हुए थे उसे निकाल लेंगे और मिक्सर में पीस लेंगे।

  2. 2

    अब एक पैन लेंगे उस में सरसों का तेल डालकर उसको हल्का सा गर्म कर लेंगे फिर उसे एक बाउल में निकाल लेंगे इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अदरक लहसुन का पेस्ट, कसूरी मेथी, बेसन और दही मिला लेंगे एक अच्छी तरह से पेस्ट तैयार कर लेंगे पनीर के टुकड़े हुए टुकड़ों को इसमें डालते ही देंगे और अच्छी तरह से टुकड़े पर मसाला लगा लेंगे और 15 से 20 मिनट उसे रख दिया जाएगा।

  3. 3

    15 से 20 मिनट के बाद एक तवा लेंगे उस में तेल डालेंगे और जो पनीर के के टुकड़े जो हमने तैयार की है उसे फ्राई कर लेंगे।

  4. 4

    अब एक पेन लेंगे उसमें प्याज, अदरक लहसुन का पेस्ट एक चम्मच लाल मिर्ची पाउडर और थोड़ा सा पानी डाल देंगे 2 मिनट तक पकाया और उसके बाद जो हमने पेस्ट बनाकर रखा है वह उस में डाल देंगे और स्वाद अनुसार नमक उसके बाद उस में डालेंगे हम अमूल बटर उसके बाद हम उस में डालेंगे पनीर टिक्की जो हमने बना कर रखी है 3 से 4 मिनट के बाद अब उसमें हम ऊपर से डालेगे कसूरी मेथी का पाउडर और हरा धनिया दो-तीन मिनट के बाद लो जी तैयार हो गई हमारी पनीर टिक्का मखनी जो खाने में बहुत ही टेस्टी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
पुनम साहू
पर
नालासोपारा
मै एक शिक्षिका हूँ और मुझे कुछ नया करने की चाह है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes