पाइनएप्पल केक (Pineapple cake recipe in Hindi)

Abha Rai Minu
Abha Rai Minu @cook_17689051

पाइनएप्पल केक (Pineapple cake recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
  1. 2 कटोरी मैदा
  2. 1 कटोरी घी या, बटर
  3. 1 कटोरी मिल्क पावडर
  4. 1/2 कटोरी चीनी पीसी हुई
  5. 1/2 कटोरी चीनी पीसी हुई
  6. 1/3 चम्मचसोडा
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 4 बूदें पाइनएप्पल एसेंस
  9. पाइनएप्पल जेली
  10. 200 ग्रामक्रीम
  11. 2 चम्मचचीनी
  12. 1/2 कटोरी पानी
  13. 4केसर

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    घी मे पिसी चीनी, मिल्क पावडर, डाल कर व्हीप कर ले 8 मिनट तक हाथ से व्हीप करना हौ पाईनएप्पल एशेंस भी डाले |दही भी व्हीप करते समय ही डाले |

  2. 2

    मैदा को जाली में डाल कर उसमें बेकिंग पावडर सोडा, डाल कर छान ले |और थोड़ा थोड़ा मैदा डाल कर व्हीप करे | 10 मिनट तक |

  3. 3

    ओवन को 180` टेम्परेचर पर सेट करके सामग्री को केक के बरतन में रखकर 6 से ७ मिनट तक रखे केक तैयार होने पर केक निकाल ले |

  4. 4

    केक जबतक ठंडा हो रहा है, तबतक 1/2 कटोरी पानी गैस पर रखे उसमें पाइनएप्पल जेली 2 चम्मच डाल कर उबाले 1 चम्मच पानी में भिगा हुआ केसर भी डाल दे |2 मिनट तक छोटी प्लेट में जमने के लिए रख दे |

  5. 5

    केक को बीच से काट ले |और चीनी पानी 2 चम्मच चीनी मे 1/2 कटोरी पानी डाले केक के बीच में चीनी पानी डाले उसके उपर व्हीप क्रीम लगाए, दूसरा केक रखकर पूरे केक पर क्रीम लगाए |

  6. 6

    केक के बीच में जेली रखकर क्रीम से सजाऐ |(क्रीम को कड़क पोलिथीन मे भरकर किनारे को काट ले |)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abha Rai Minu
Abha Rai Minu @cook_17689051
पर

कमैंट्स

Similar Recipes