पाइनएप्पल मिरर ग्लेज़ केक (pineapple mirror glaze cake recipe in Hindi)

amrita Sushant jagetiya
amrita Sushant jagetiya @cook_25898319
मुंबई

#spj केक सबके घर में बनाया जाता है कोई भी बर्थडे मैं आप आसानी से घर पर केक बना सकते हैं और यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है और खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है

पाइनएप्पल मिरर ग्लेज़ केक (pineapple mirror glaze cake recipe in Hindi)

#spj केक सबके घर में बनाया जाता है कोई भी बर्थडे मैं आप आसानी से घर पर केक बना सकते हैं और यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है और खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
7 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कपदूध
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1/2 कपपिसी हुई शक्कर
  6. 2 बड़े चम्मचकंडेंस्ड मिल्क
  7. 1/4 कपतेल या बटर
  8. 1 चम्मचपाइनएप्पल एसेंस
  9. 1 चम्मचसिरका
  10. चाशनी
  11. 2 चम्मचशक्कर
  12. 1/4 कपपानी
  13. केक के ऊपर सजावट के लिए
  14. 1 कपपाइनएप्पल पिसा हुआ
  15. आवश्यकतानुसारलाल और हरा फूड कलर
  16. कंडेंस्ड मिल्क बनाने की सामग्री
  17. 1+1/2 कप दूध
  18. 1 कपशक्कर
  19. 1 चुटकीसोडा

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सर्वप्रथम दो कप मैदा में बेकिंग सोडा बेकिंग पाउडर पिसी हुई शक्कर सभी को एक साथ छलनी से छान लेंगे और एक पात्र में निकाल लेंगे

  2. 2

    उसके बाद कंडेंस मिल्क डालेंगे मैंने कंडेंस में घर पर बनाया है आप चाहें तो कंडेंस milk घर पर बना सकते हैं

  3. 3

    कंडेंस मिल्क घर पर बनाने के लिए हमें डेट कप दूध को गैस पर चलाना है दूध अच्छे से उबल जाए शक्कर डाल देना है उसके बाद एक चुटकी सोडा डाल देना है हमारा कंडेंसमिल्क बनकर तैयार हो जाएगा

  4. 4

    अब दूध डालना है ध्यान रहे दूध में 5 मिनटपहले सिरका में डाल देना है इससे दूध फट जाएगा और हमारा केक बहुत स्पंजी बनेगा

  5. 5

    सभी सामान डाल लेने के बाद मिश्रण को अच्छे से हिलाना है के बाद कढ़ाई में थोड़ा सा नमक रखकर स्टैंड पर पात्र में घी लगाकर बटर पेपर लगाकर मिश्रण को डाल देना है आधा घंटा रखना है उसके बाद toothpick लगा कर चेक कर देना है केक तैयार हो गया है

  6. 6

    अब केक को बीच में से आधा कट कर कर उसके अंदर सूगर सिरप मिलाना है बीच में थोड़ा सा पिसावा पाइनएप्पल डाल देना है

  7. 7

    उसके बादपिसावा पाइनएप्पल में थोड़ा सा कलर मिला देना है लाल और हरा कलर अलग अलग मिला देना है और उसे केक के ऊपर फैला देना है

  8. 8

    यह केक दिखने में और स्वाद में दोनों में लाजवाब है इसे हम घर पर आसानी से बना सकते हैं आप जरूर बना है घर के सामान से यह केक बनाया जा सकता है

  9. 9

    ध्यान रखना है दूध को सिरका में 5 मिनट डालकर रख दें इससे केक बहुत ही स्पंजी बनता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
amrita Sushant jagetiya
amrita Sushant jagetiya @cook_25898319
पर
मुंबई

Similar Recipes