दल कुच्चा

Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123

ये रेसिपी मेरी दादी की है जिसको मैंने बनाया है कुछ अलग अंदाज़ से. इस दल कुच्चा को मैंने फूल का आकार दिया है और स्मोक तड़का भी दिया है.
#परिवार

दल कुच्चा

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

ये रेसिपी मेरी दादी की है जिसको मैंने बनाया है कुछ अलग अंदाज़ से. इस दल कुच्चा को मैंने फूल का आकार दिया है और स्मोक तड़का भी दिया है.
#परिवार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 1 टी स्पूनअजवाइन
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 2 टी स्पूनघी
  6. 1 कपतुअर दाल
  7. 1/2 कपचना दाल
  8. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. (बघार लगाने के लिए जरूरी सामग्री)
  11. 1 टी स्पूनजीरा
  12. 1 टी स्पूनराई
  13. 1 टी स्पूनजिंजर गार्लिक पेस्ट
  14. 2खड़ी लाल मिर्च
  15. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  16. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  17. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  18. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  19. नमक स्वादानुसार
  20. 2टमाटर
  21. 1 टी स्पूनसफेद तिल
  22. 1 कटोरी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम दाल को धो के रेडी करेंगे. फीर दाल को कुकर मै रख कर इसमे हल्दी, नमक स्वादानुसार डालेंगे और 2 सीटी आने देंगे.

  2. 2

    अब आटा रेडी करेंगे, इसके लिए हम एक गेहरे बर्तन में गेहूं का आटा, बेसन, मोयन, नमक स्वादानुसार, अजवाइन डाल कर एक कड़क डो रेडी कर लेंगे. फीर इसे ढक के 5 मिनट का रेस्ट देंगे.

  3. 3

    दो सिटी आने पे कुकर बंद कर दें

  4. 4

    अब डो से हम एक बड़ी रोटी बेलेंगे और ग्लास की मदद से छोटे सर्किल कट कर लेंगे पिक के अनुसार.

  5. 5

    अब इन सर्कल के फूल बना लेंगे, आप पिक मै देख सकते है. सारे फूल ऐसे ही रेडी करेंगे.

  6. 6

    अब कुकर को खोल कर इसमे सारे फूल एक एक कर के डाल देंगे. पिक के अनुसार. और एक सीटी और होने देंगे.

  7. 7

    अब एक कड़ाही लें और इसमें दो टी स्पून घी डाले अब इसमे राई, जीरा, हींग डाले फीर टमाटर डालकर पकने दें.

  8. 8

    सारे सूखे मसाले डाले जैसे लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा नमक स्वादानुसार, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और उबली हुई दल कुच्चा डाले और पकने दें.

  9. 9

    अब इस दाल को स्मोक देंगे जिसके लिए एक पीस कोयला गैस पे रख कर सुलगा ले. अब इस कोयला को एक कटोरी मै रखेंगे और ऊपर से घी डालेंगे. और दाल को ढक देंगे.

  10. 10

    ऊपर से तड़का देने के लिए एक पैन मै 2 टी स्पून घी डालें फीर राई, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, और दो खड़ी मिर्च डाले और तड़के को ऊपर से दाल में डाले.

  11. 11

    रेडी है स्मोक तड़का दल कुच्चा. इसे सलाद, पापड़, हरी चटनी, और बीजौरौ के साथ परोसें.

  12. 12

    परोसते समय ऊपर से घी डाले जिसे इसका स्वाद और बढ़ जायेगा. प्लेटिंग दल कुच्चा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes