पालक कॉर्न हांडवो (Palak corn handvo recipe in Hindi)

BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपरवा (सूजी)
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 3/4 कपदही
  4. 200 ग्रामपालक
  5. 1/2 कपउबली मकई (स्वीट कॉर्न) दाने
  6. 1गाजर कद्दूकस किया हुआ
  7. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  9. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचमिर्च पाउडर
  11. 1/2 बड़ी चम्मच चीनी
  12. 1/2 छोटी चम्मचखाना सोडा
  13. 1/2नींबू का रस
  14. 2 चम्मचतेल
  15. स्वादानुसारनमक
  16. वघार के लिए
  17. 2 बड़े चम्मच/ आवश्यकतानुसारतेल
  18. 1 छोटा चम्मचजीरा
  19. 1 छोटा चम्मचराई
  20. 1 छोटा चम्मचतिल
  21. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में सूजी, बेसन, दही और थोड़ा पानी डालकर मिला लें।

  2. 2

    अब उसमे हल्दी, मिर्च, चीनी और नमक मिलाएं। दूसरी तरफ पालक को अच्छी तरह धोकर उबले हुऐ पानी में ५मिनट ढक कर रखें, जब ठंडा हो जाए तब उसकी प्युरी बना लें।

  3. 3

    अब उसमें गाजर, हरी मिर्च,अदरक, पालक की प्युरी और कॉर्न के दाने डालकर गाढ़ा घोल बना लें। १०-१५ मिनट ढक कर रखें।

  4. 4

    अब उसमें सोडा, नींबू का रस, और २ चम्मच तेल मिलाए।

  5. 5

    अब एक नॉन स्टिक पैन में २चम्मच तेल गरम करें उसमें आधी - आधी चम्मच राई, जीरा और तिल तड़काएं और आधा घोल डालें और ढककर धीमी आंच पर १०-१५ मिनट पकाएं।

  6. 6

    १०-१५ मिनट के बाद उसको पलट कर दूसरी तरफ भी १० मिनट धीमी आंच पर पकाएं। ऐसे ही बाकी बचे घोल से बना लें।

  7. 7

    तैयार है पालक कॉर्न हांडवो, चटनी और सॉस के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
पर
Ahmedabad

कमैंट्स

Similar Recipes