खस्ता कचौड़ी (Khasta Kachori Recipe in Hindi)

BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
Ahmedabad

खस्ता कचौड़ी (Khasta Kachori Recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कप मैदा
  2. 1/4 कपतेल मोयन के लिए
  3. 1 कटोरी उरद दाल
  4. 2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  5. 2 छोटी चम्मचसौंफ पाउडर
  6. 2 छोटी चम्मचमिर्च पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचआमचूर पाउडर
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 2-3 चुटकीहींग
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बड़े बर्तन में मेदा, मोमन के लिए तेल और नमक डालकर मिलाकर अच्छी तरह मसल लें। मुठ्ठी बंध जाए ऐसा मोमन डालें।अब हल्के गुनगुने पानी से आटा गूंध लें और आधे घण्टे के लिए ढककर रखें।

  2. 2

    दूसरी तरफ ४-५ घंटे भीगी हुई दाल का सारा पानी निकाल कर मिक्सी में दरदरा पीस लें।

  3. 3

    अब दाल में धनिया,मिर्च, सौंफ पाउडर, आमचूर पाउडर,हींग,नमक और २ चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें और उसके छोटे छोटे गोले बना लें।

  4. 4

    आटे के भी छोटे छोटे गोले बना लें।अब एक एक आटे के गोले की हाथ से दबाकर गोल पूरी बना लें और उसमें दाल के गोले को भरकर किनारे अच्छी तरह चिपकाकर दबा दें।

  5. 5

    अब हथेली से हल्के हाथ से दोनों तरफ से एक एक बार दबाकर कचोरी की पूरी बना लें।

  6. 6

    तेल हल्के से थोड़ा ज्यादा गरम होने पर आंच धीमी करें और उसमें एक एक करके ८-१० कचोरी जितनी उस तेल में सिक जाए उतनी डालें और सीखने दे । धीरे धीरे अपने आप तेल में उपर आ जाएंगी।नीचे की तरफ हल्की गुलाबी होने लगे तब पलट लें ।ऐसे ही १०-१५ मिनट तक धीमी आंच पर ही उलट पलट कर लाइट ब्राउन होने तक तलें।

  7. 7

    तैयार है खस्ता कचोरी, चाय या चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
पर
Ahmedabad

कमैंट्स

Similar Recipes