रसगुल्ला (Rasgulla Recipe in Hindi)

Vandana Singh
Vandana Singh @cookpad8318
Lucknow
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरदूध
  2. 2नींबू का रस
  3. 1.5 कटोरीचीनी
  4. 4 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबाल ले और 10 मिनट के लिए उसे छोड़ दे या एक कप पानी डाल दे l

  2. 2

    अब जितना नींबू का रस हैं उसमे उतना है पानी मिला ले, और थोड़ा थोड़ा करके नींबू का रस डाले और ज़ब दूध फट जाय तो नींबू का रस डालना बंद कर दे

  3. 3

    अब इसे एक मलमल या सूती कपड़े में छान ले और ठंडे पानी से धोले जिससे नींबू की खटास निकल जाय अब इसे किसीं भारी चीज से दबा दे जिससे सारा पानी निकल जाय l अब हमारा छेना तैयार हैंl

  4. 4

    अब हम इसे एक थाली में निकाल लेंगे और हथेलियों की मदद से मसलेँगे लगातार 10 मिनट तक l अब हम इसकी छोटी छोटी गोलिया बना लेंगे l

  5. 5

    अब हम 1.5 कटोरी चीनी और 4 कटोरी पानी डाल के चासनी तैयार करेंगे चासनी में जैसे ही उबाल आना शुरू हो उसमे एक एक करके तैयार गोलिया डाल देंगे l

  6. 6

    फिर इसे ढककर 20 मिनट के लिए पकाएंगे लेकिन हर 5 मिनट में हम रसगुल्ले को चेक करेंगे l 5 मिनट बाद रसगुल्ला आकार में दोगुना हो जायेगा l अगर चासनी कम हो रही हैं तो एक एक चम्मच करके हम एक कप तक पानी डाल सकते हैं, लेकिन एक साथ हम पूरा पानी न डाल सकते क्योंकि चासनी का तापमान एकदम कम हो जायेगा रसगुल्ले अच्छे न बनेंगे l अब हमारे रसगुल्ले तैयार हैं इसे आप 5-6 घंटे वाद सर्व कर सकती हैं l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Singh
Vandana Singh @cookpad8318
पर
Lucknow

Similar Recipes