रसगुल्ला (Rasgulla recipe in Hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ
शेयर कीजिए

सामग्री

30se40min
6 सर्विंग
  1. 2 लीटरदूध
  2. 2 चमचमैदा
  3. 3 कपचीनी
  4. 4 कपपानी
  5. 2नींबू का रस
  6. 3-4इलाइची

कुकिंग निर्देश

30se40min
  1. 1

    सबसे पहले पतीली मे दूध को गर्म कीजिये उबाल आने के बाद गैस ऑफ कर दीजिये

  2. 2

    थोड़ी देर बाद नींबू के रस मे थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स कीजिये और दूध मे थोड़ा थोड़ा करके डालते जाये और चमच से चालते जाये

  3. 3

    ज़ब दूध फट जाये तब एक सूती कपडे मे छान कर इसे 2पानी से धो लीजिये जिससे नींबू का स्वाद ना रहे अब इसे बांधकर कही लटका दीजिये जिससे सारा पानी छेना से अलग हो जाये

  4. 4

    अब थाली मे निकाल कर हाथों से अच्छी तरह मैश कर लीजिये फिर मैदा डालकर मिक्स कीजिये और 3से 4मिनट तक मैश करते हुए आटा जैसा तैयार कर लीजिये

  5. 5

    अब थोड़ा थोड़ा मिश्रण लेकर हाथों से गोल शेप देकर छोटे छोटे गोल बॉल्स बना लीजिये

  6. 6

    अब एक बड़े बर्तन मे चीनी, इलाइची और पानी डाल कर गैस पर रखे और उबाल आने पर बॉल्स को एक एक करके डालते जाये और 10से 15मिनट तक पका लीजिये

  7. 7

    ज़ब रसगुल्ले पक जाये तब इनको एक एक करके ठन्डे पानी मे 2से 3मिनट के लिए डाल दीजिये

  8. 8

    फिर इसे पानी निचोड़ के चाशनी मे वापस डाल दीजिये और फ्रीज़ मे रखकर ठंडा कर लीजिये

  9. 9

    अब हमारे रसगुल्ले तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes