आलू मटर पुलाव (Aloo matar pulav recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1 गिलास चावल
  2. 1 कटोरीमटर के दाने
  3. 2बड़े आलू
  4. 2प्याज लम्बाई मे कटे हुए
  5. 1 इंच अदरक बारीक लम्बाई मे कटा हुआ
  6. 2बड़ी इलायची
  7. 2लौंग
  8. 3-4तेज पत्ता
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च दरदरी कूटी हुई
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    चावल को अच्छी तरह धोकर भिगो कर 10 मिनिट के लिए रख देंगे ।

  2. 2

    आलू छील कर धोकर छोटे टुकड़ो मे काट लेंगे । मटर को भी धो लेगे ।

  3. 3

    कड़ाही मे तेल गर्म करे और सारे खड़े मसाले डाल देंगे ।2 मिनिट बाद प्याज डाले गुलाबी होने तक भूने ।

  4. 4

    आलू, मटर डाले, सूखे मसाले डाल कर मिक्स करे ।

  5. 5

    चावल डाले, 2 गिलास पानी डाले और ढककर धीमी आंच पर पकाए ।जब पानी सूख जाए और चावल पक जाए गैस बन्द कर देंगे ।

  6. 6

    खिला खिला आलू, मटर पुलाव परोसने के लिए तैयार है ।आप इसे दही, आचार के साथ परोसे, स्वाद दुगुना हो जाएगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

कमैंट्स

Similar Recipes